रायपुर जिला प्रशासन ने अवर सचिव के आदेश का किया उल्लंघन, ट्रांसफर के 15 दिन बाद भी नहीं किया रिलीव

Raipur district administration violated the order of the Under Secretary, did not relieve him even after 15 days of transfer

रायपुर। राजधानी रायपुर में जिला प्रशासन द्वारा अवर सचिव स्तर के तबादला आदेश की अवहेलना का मामला सामने आया है। सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) के अवर सचिव द्वारा 28 जून को रायपुर कलेक्टोरेट में पदस्थ एक अधिकारी का स्थानांतरण आदेश जारी किया गया था। आदेश में स्पष्ट रूप से तत्काल प्रभाव से रिलीव कर नए स्थान पर कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया था।

हालांकि, आदेश जारी होने के 15 दिन बाद भी संबंधित अधिकारी को रिलीव नहीं किया गया है। इससे स्पष्ट है कि जिला प्रशासन ने राज्य शासन के निर्देशों को गंभीरता से नहीं लिया। नतीजतन, अधिकारी न तो नए पद पर पहुंचे हैं और न ही वहां की जिम्मेदारी संभाली जा सकी है, जिससे प्रशासनिक कार्य प्रभावित हो रहा है।

सूत्रों के अनुसार जानबूझकर आदेश पर अमल नहीं किया गया है, जिससे शासन स्तर पर असंतोष है। यह स्थिति प्रशासनिक अनुशासन और पारदर्शिता पर सवाल खड़े करती है। मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंच चुकी है और जल्द ही स्पष्टीकरण मांगा जा सकता है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *