रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए इस बार 30 उम्मीदवार मैदान में हैं। पहली बार ऐसा है,जब किसी उपचुनाव में एक साथ 12 उम्मीदवारों को नामांकन निरस्त किए गए हैं। उम्मीदवारों के हलफनामाें का विश्लेषण किया तो, पता चला कि ज्यादातर निर्दलीय उम्मीदवारों के पास बैंक और हाथ में नकद एक लाख रुपए से ज्यादा नहीं है। इसमें 6 तो ऐसे हैं जिनके पास बैंक खातों और हाथ में एक रुपए भी नहीं है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या वास्तव में ये लोग खुद चुनाव लड़ना चाहते हैं या इन्हें किसी ने वोट कटवा के तौर पर डमी प्रत्याशी बनाने की कोशिश की है।
शपथ पत्र से पता चला कि जिन 12 लोगों के पर्चे निरस्त किए गए और जिन मुस्लिम निर्दलीय उम्मीदवारों के नामांकन वैध पाए गए हैं, वे संजय नगर या वहां आसपास के ही रहने वाले हैं। उम्मीदवारों के घरों तक पहुंचने पर पता चलता है, कि उनके घर के पास रहने वाली मुस्लिम महिला या पुरुष उपचुनाव लड़ रहे हैं। नामांकन जमा करने के बाद से ही वे चुपचाप घरों में बैठ गए हैं। इनके अलावा निर्दलीय पर्चा भरने वाले प्रकाश कुमार उरांव का मूल निवास सक्ती और सुंदर समाज पार्टी उम्मीदवार राजकुमार अजगल्ले ठेलकाभाठा सारंगढ़-बिलाईगढ़ के रहने वाले हैं। कुछ उम्मीदवार ऐसे हैं जो मोवा, लाभांडी के रहने वाले हैं।
इन 12 लोगों के नामांकन आयोग ने निरस्त कर दिए
बृजनारायण साहू, दीनबंधु गुप्ता, रुबीना अंजुम, अब्दुल शौकत, सलमान खान, मोहम्मद इरफान खान, मोहम्मद वसीम रिजवी, रजीम अलमास, संतोष वर्मा, कृष्णा चिंचखेड़े, अदनान शाहिद और गोपी चंद साहू के नामांकन दस्तावेजों की कमी की वजह से निरस्त किए गए हैं। इन सभी उम्मीदवारों ने निर्दलीय नामांकन जमा किया था। इनमें से भी अधिकतर उम्मीदवार संजयनगर, मोती नगर और चौरसिया कॉॅलोनी के आसपास रहने वाले लोग हैं।