रायपुर दक्षिण उपचुनाव नतीजे, सुनील सोनी 8365 वोट से आगे, BJP को बढ़त

छत्तीसगढ़ में रायपुर दक्षिण विधानसभा के उपचुनाव का परिणाम कुछ देर बाद जारी होगा। उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती चल रही है। पांचवें राउंड की काउंटिंग पूरी हो गई है। सुनील सोनी 8365 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं। भाजपा को 18,578 और कांग्रेस को 10213 वोट मिले हैं। इससे पहले चौथे राउंड की गिनती में भाजपा को 14374 और कांग्रेस को 8738 वोट मिले थे।

सेजबहार मतगणना स्थल के बाहर दोनों पार्टी के कार्यकर्ता अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। - Dainik Bhaskar

रायपुर के सेजबहार स्थित सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में काउंटिंग हो रही है। 19 राउंड में यहां वोटों की गिनती हो रही है। दोपहर 2 बजे तक रिजल्ट की तस्वीर साफ हो सकती है। यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी के सुनील सोनी और कांग्रेस के आकाश शर्मा के बीच है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की गई, इसके बाद EVM के मतों की गणना हो रही है।

मंत्री कश्यप बोले- कल EVM का रोना रोएगी कांग्रेस

कांग्रेस के जीत के दावे पर साय सरकार के वन मंत्री दीपक केदार कश्यप ने चुटीले अंदाज में बयान दिया है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा मिठाई का ऑर्डर देती है, मगर डिलीवरी नहीं ले पाती। रायपुर से सुकमा रवाना होने से पहले मंत्री बोले- कांग्रेस हमेशा जीत का दावा करती है, लेकिन वो जो टेंट और मिठाई का ऑर्डर देते हैं उसकी पूर्ति नहीं कर पाते। वो सिर्फ ऑर्डर देते हैं, डिलीवरी नहीं ले पाते। वो कहते हैं हमारी सीटें आ रही हैं, वो सीटें कांग्रेस की नहीं बल्कि उनके टेंट की आती हैं किराए वाली।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *