रायपुर स्टील प्लांट हादसा: प्रबंधन के खिलाफ केस दर्ज, मजदूरों का आरोप- जल्दबाजी में खुलवाया गया था प्लांट

Raipur Steel Plant accident, Godavari Power and Ispat Limited, pellet unit structure collapse, workers died, management negligence, safety standard violation, Labour and Industrial Health Safety Department, independent investigation, construction material quality, structural weakness, post-mortem,

रायपुर। धरसींवा थाना क्षेत्र स्थित गोदावरी पावर एंड इस्पात लिमिटेड में शुक्रवार को हुए भीषण हादसे के बाद प्रबंधन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। घटना प्लांट के पेलेट यूनिट में हुई, जब मशीन का भारी लोहे का ढांचा गिर गया। इस हादसे में मैनेजर सहित छह लोग मारे गए और 12 से अधिक लोग मलबे में दब गए। पुलिस ने सुरक्षा मानकों का पालन न करने और लापरवाही की धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया है। सभी मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया।

हादसे के बाद श्रम और औद्योगिक स्वास्थ्य सुरक्षा विभाग की टीम शनिवार को घटनास्थल पर पहुंची। टीम ने मौके का जायजा लिया और सुरक्षा उपायों से जुड़े दस्तावेजों की जांच की। विभाग ने कहा कि विस्तृत जांच रिपोर्ट जल्द ही तैयार कर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

कंपनी प्रबंधन की ओर से इमेंद्र दान ने कहा कि मृतकों के परिजनों को प्राथमिकता के आधार पर सहायता दी जा रही है और घायलों का इलाज चल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी स्वतंत्र जांच कराएगी और सुरक्षा मानकों के पालन की पूरी समीक्षा करेगी। दान ने बताया कि हादसा प्लांट के उस हिस्से में हुआ जो विस्तार कार्य के अंतर्गत तैयार किया जा रहा था और सभी मजदूरों को सुरक्षा उपकरण प्रदान किए गए थे।  उठाने की आवश्यकता को उजागर करता है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *