RAJIM KUMBH KALP: साध्वी प्रज्ञा भारती के नेतृत्व में आयोजित गंगा महाआरती आकर्षण का केंद्र

रायपुर। छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित राजिम कुंभ कल्प मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। राजिम में श्री राजीव लोचन और कुलेश्वरनाथ महादेव मंदिर के अलावा चर्चा का विषय साध्वी प्रज्ञा भारती के नेतृत्व में होने वाली गंगा महाआरती है।

2 फरवरी से लगातार हर दिन कुंभ में गंगा महाआरती का आयोजन किया जा रहा है। 24 फरवरी को हुई गंगा महाआरती में पूर्व सांसद चंदूलाल, कारोबारी अंकित मिश्रा, एसपी महासमुंद मनीषा कुमारी और ऋषिकेश मंंडल के अध्यक्ष अपने परिवार के सदस्याें के साथ शामिल हुए। आपको बता दे गंगा महाआरती में हर दिन 3 से 4 हजार श्रद्धालु शामिल हो रहे है। गंगा आरती हर दिन शाम 7:30 से 8:15 को राजिम के कुंभ घाट पर आयोजित की जाती है। इस आयोजन में राजनेताओं के अलावा कुंभ में पहुंचने वाला हर सनातनी शामिल हाे रहा है। आज के युवाओं को जोड़ने इस तरह के आयोजन जरूरी हैं l

संस्कृति और धर्म को अपनी पीढ़ी से जोड़ने इस तरह के आयोजन जरूरी

राजिम कुंभ कल्प में पधारी साध्वी प्रज्ञा भारती ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा, कि इस अपनी संस्कृति और धर्म को अपनी पीढ़ी से जोड़ने के लिए इस तरह के आयोजन होना जरूरी है। हमरी मां गंगा को बचना हमारा उद्देश्य हैं l हमारे बच्चे संस्कृति को समझे इसलिए हर सनातनी को ऐसे आयोजनों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराना चाहिए।

सीएम साय होंगे आज शामिल

राजिम माघ पूर्णिमा 12 फरवरी से शुरू हुआ राजिम कुंभ कल्प मेले का समापन 26 फरवरी महाशिवरात्रि के अवसर पर होगा। समापन समारोह में आज सीएम विष्णुदेव साय शामिल होंगे। राजिम कल्प कुंभ राज्य के अलावा सनातनियों का आने का सिलसिला जारी है। कुंभ मेला राज्य का एक प्रमुख धार्मिक आयोजन है, जो महाशिवरात्रि के अवसर पर आयोजित होता है। इस वर्ष भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे हैं। वे पूजा-अर्चना, ध्यान, भजन-कीर्तन और धार्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं। प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं, जिसमें अस्थायी शौचालय, चिकित्सा शिविर और सुरक्षा व्यवस्था शामिल हैं।

देखे गंगाआरती का वीडियो…..

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *