छत्तीसगढ़ में 6 हजार आरक्षकों की भर्ती अगले माह से शुरू होने जा रही है। पहले चरण में डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन, फिजिकल फिटनेस आदि की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। प्रदेश के नौ जिलों में 16 नवंबर से पहले चरण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। अलग- अलग जिलों में शुरू होने वाली भर्ती प्रक्रिया के लिए 4 नवंबर से छत्तीसगढ़ पुलिस की वेबसाईट पर एडमिट कार्ड अपलोड कर दिए जाएंगे।
दरअसल, पिछली सरकार ने ठीक चुनाव से पहले जिला पुलिस बल आरक्षक पद के लिए सीधी भर्ती का विज्ञापन जारी किया। 4 अक्टूबर 2023 को 5967 पदों के लिए विज्ञापन तो जारी हुआ, लेकिन इस बीच प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो गई और चुनाव आचार संहिता लागू हो गई। इसकी वजह से भर्ती प्रक्रिया रूक गई। जब भाजपा सरकार में विष्णुदेव साय सीएम बने। उन्होंने भर्ती प्रक्रिया फिर शुरू कर दी।
एक जनवरी 2024 से ऑनलाईन आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू हुई। प्रदेश भर के युवाओं से 6 मार्च 2024 तक आवेदन लिए गए। इसके बाद आवेदनों की स्क्रूटनी आदि की प्रक्रिया शुरू तो हुई लेकिन मई में फिर से एक बार लोकसभा चुनाव के कारण भर्ती प्रकिया रूक गई। अब फिर से अगले माह से भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है।
नौ जिलों में होगी शारीरिक नापजोख
प्रदेश के नौ जिलों में दस्तावेजों के परीक्षण से लेकर शारीरिक नापजोख, शारीरिक दक्षता परीक्षण की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। जिन जिलों में भर्ती प्रक्रिया शुरू हो रही है, उसमें रायपुर, धमतरी, दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर, रायगढ़, सूरजपुर, जगदलपुर और कोंडागांव शामिल हैं।