ब्रिटिश फाइटर जेट F-35 की मरम्मत पूरी, अगले हफ्ते वापस भेजा जाएगा

Repair of British fighter jet F-35 completed, will be sent back next week

केरल। केरल के तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर 14 जून को आपात लैंडिंग करने वाला ब्रिटिश फाइटर जेट F-35 अब मरम्मत के बाद उड़ान भरने के लिए तैयार है। हाइड्रोलिक फेल होने के कारण यह जेट उड़ान नहीं भर पा रहा था। भारतीय अधिकारी के मुताबिक, अगले हफ्ते तक इसे ब्रिटेन वापस भेज दिया जाएगा।

6 जुलाई को ब्रिटेन से 25 इंजीनियरों की टीम भारत पहुंची थी, जिसने विमान की तकनीकी खराबी को ठीक किया। यह जेट अरब सागर में भारत-ब्रिटेन संयुक्त समुद्री अभ्यास के दौरान उड़ान पर था, लेकिन खराब मौसम और कम ईंधन के कारण इसे तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। लैंडिंग के बाद विमान में हाइड्रोलिक सिस्टम फेल हो गया, जिससे यह वहीं खड़ा रह गया।

F-35B जेट ब्रिटेन की रॉयल नेवी के HMS प्रिंस ऑफ वेल्स कैरियर स्ट्राइक ग्रुप का हिस्सा है और इसे दुनिया के सबसे आधुनिक और महंगे लड़ाकू विमानों में गिना जाता है। इसकी कीमत करीब 918 करोड़ रुपए है। F-35 को अमेरिकी कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने बनाया है। इसका F-35B वैरिएंट शॉर्ट टेकऑफ और वर्टिकल लैंडिंग (STOVL) के लिए जाना जाता है। इसे छोटे डेक और जहाजों से ऑपरेट करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह विमान 14 जून से एयरपोर्ट पर खुले में खड़ा था, जिसे 6 जुलाई को हैंगर में शिफ्ट किया गया। यह जेट अब उड़ान के लिए तैयार है और जल्द ही ब्रिटेन लौटेगा।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *