बोरवेल में गिरी बच्ची का रेस्क्यू दूसरे दिन भी जारी, कैमरे के सहारे निकालने में जुटा NDFRF

जयपुर। राजस्थान के जयपुर के कोटपूतली में सोमवार की सुबह 9.30 बजे बोरवेल में गिरी बच्ची का रेस्क्यू जारी है। मंगलवार तक 700 फीट के बोरवेल में फंसी 3 साल की चेतना को 15 फीट तक बाहर खींचा गया है।  एनडीआरफ देसी जुगाड़ से मासूम को बाहर निकाल रही है। मंगलवार सुबह 9.30 बजे बच्ची को निकालने की तीसरी कोशिश शुरू हुई। करीब एक घंटे तक धीरे-धीरे बच्ची को खींचने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन रोका गया है। अधिकारियों का कहना है कि जो कैमरा अंदर है उसमें कुछ दिख नहीं रहा है। इसलिए एक और कैमरा अंदर डाला जा रहा है।

एनडीआरएफ बच्ची को एल बैंड (देसी जुगाड़) में फंसाकर 150 फीट की गहराई से निकाल रही है। आपको बता, दे कीरतपुरा के बड़ियाली की ढाणी की चेतना सोमवार दोपहर 2 बजे खेलते हुए बोरवेल में गिर गई थी। वह करीब 20 घंटे से बोरवेल में भूखी-प्यासी फंसी है। इस दौरान रेस्क्यू टीमों को चेतना को बाहर निकालने में दो बार असफलता भी मिली।

बच्ची चेतना की मां धोली देवी हादसे के बाद से ही लगातार रो रही हैं। दैनिक भास्कर की टीम जब उनसे बात करने पहुंची तो उन्होंने हाथ जोड़ कर सीएम भजनलाल शर्मा से मार्मिक अपील की। वो बस बार-बार यही कहती रहीं कि सीएम भजनलाल जी मेरी बेटी को बचा लो।

परिवार को दी जा रही रेस्क्यू से जुड़ी जानकारी  

एनडीआरएफ के सीनियर कमांडेंट योगेश मीणा ने बताया, कि  सोमवार रात करीब 1 बजे रिंग रॉड और अंब्रेला टेक्नीक से बच्ची को निकालने का पहला प्रयास असफल रहा। मंगलवार को रेस्क्यू शुरू किया गया, लेकिन दूसरा कैमरा डालने के लिए उसे बंद किया गया है। परिवार के सदस्यों को रेस्क्यू से जुड़ी हर जानकारी को बताया जा रहा है।  

 

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *