दिल से निभाई जिम्मेदारी, कलेक्टर ने अनोखे अंदाज में दिया सम्मान

Bilaspur Collector, BLO Dashmat Dhruv, Voter List SIR Program, Outstanding Employee Award, Family Recognition, Magneto Mall, Special Lunch, Voter Digitization, 420 Voters Digitized, Recognition Ceremony, Employee Motivation, Government Initiative, Public Service, District Administration, Unique Appreciation, Employee Incentive, Family Entertainment,

बिलासपुर। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने का अनोखा तरीका जिला प्रशासन ने अपनाया है। इसी क्रम में तखतपुर ब्लॉक के ग्राम बेलपान की बीएलओ दशमत ध्रुव को कलेक्टर संजय अग्रवाल ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही उन्हें और उनके परिवार को मनोरंजन का पूरा दिन देकर विशेष अनुभव दिया गया।

जिले में पहली बार इस तरह का सम्मान आयोजित किया गया, जिसमें बीएलओ को उनके परिवार के साथ मैग्नेटो मॉल में पसंदीदा फिल्म देखने और लंच की विशेष व्यवस्था प्रदान की गई। दशमत ध्रुव ने निर्धारित समय सीमा में 420 मतदाताओं का शत–प्रतिशत डिजिटाइजेशन पूरा किया, जिसके लिए उन्हें यह सम्मान मिला।

बीएलओ ने बताया कि गांव में बाहर से आई बहुओं का डेटा एकत्र करना प्रारंभ में चुनौतीपूर्ण था। लेकिन उन्होंने सभी को जानकारी समझाने के बाद आवश्यक दस्तावेज इकट्ठा किए और कार्य समय पर पूरा किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपना कार्य पूर्ण निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ किया, जिससे लक्ष्य सफलतापूर्वक पूरा हुआ।

कलेक्टर द्वारा सम्मानित किए जाने पर दशमत ध्रुव ने कहा कि वे अत्यंत खुश और गौरवान्वित महसूस कर रही हैं। साथ ही पुरस्कार स्वरूप परिवार सहित फिल्म देखने और लंच का अनुभव उनके उत्साह को और बढ़ा गया। उन्होंने बताया कि मॉल में उन्होंने और उनके परिवार ने “120 बहादुर” फिल्म का आनंद लिया।

इस पहल ने यह संदेश दिया कि कर्मचारी की मेहनत और उत्कृष्ट कार्य को मान्यता देना, केवल पुरस्कार तक सीमित नहीं बल्कि उनके परिवार के साथ सकारात्मक अनुभव साझा करना भी प्रेरक हो सकता है। जिला प्रशासन की इस अनोखी पहल से अन्य कर्मचारियों को भी प्रेरणा मिलेगी और भविष्य में वे अपने कार्य और दायित्व को और बेहतर ढंग से निभाएंगे।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *