रायगढ़ में सड़क निर्माण को लेकर 40 घंटे से चक्काजाम, लोग गड्ढों और धूल से परेशान

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में खरसिया से छाल तक 16 किमी लंबी बदहाल सड़क की मरम्मत के लिए ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया है। सड़क में गड्ढे और धूल की वजह से लोग परेशान हैं। मंगलवार सुबह 9 बजे से शुरू हुए इस आंदोलन को अब 40 घंटे से ज्यादा हो चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक सड़क का काम शुरू नहीं होता, वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे।

आंदोलन में बच्चों और महिलाओं ने भी भाग लिया। लोग सड़क पर खाना खा रहे हैं और वहीं रात बिता रहे हैं। मंगलवार की रात भी ग्रामीण सड़क पर टेंट लगाकर सोए। धरमजयगढ़ के SDM धनराज मरकाम ने कहा कि बुधवार से सड़क का काम शुरू कर दिया गया है। PWD की टीम ने रोड पर ग्रेडर मशीन चलानी शुरू कर दी है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की हालत इतनी खराब है कि उन्हें रोजाना धूल और गड्ढों का सामना करना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि कई बार अधिकारियों ने आश्वासन दिया, लेकिन काम शुरू नहीं हुआ। चक्काजाम में जिला पंचायत सदस्य रजनी राठिया भी मौजूद थीं। उन्होंने बताया कि PWD के इंजीनियर आए थे और काम शुरू करने की बात कही, लेकिन अभी तक काम नहीं शुरू हुआ है। ग्रामीणों ने स्पष्ट किया है कि जब तक सड़क का काम पूरी तरह से शुरू नहीं होता, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *