रायपुर में ई-रिक्शा में घूम रहे लुटेरे, अकेले यात्रा कर रहे है तो रहे सावधान, लूट का वीडियो आया सामने

राजधानी रायपुर में देर रात यदि आप ई-रिक्शा की सवारी करने की सोच रहे है, तो सावधान रहे। क्योंकि ई-रिक्शा लेकर अपराधी घूम रहे है। आरोपी अपने साथियों को सवारी बनाकर बैठाए रहते है और पीड़ित को अकेला देखकर उसके साथ वारदात को अंजाम देते है। रायपुर के गुढ़ियारी थानाक्षेत्र में एक पीड़ित से लुटेरों ने इसी पैटर्न में मोबाइल और 27 हजार रुपए लूट लिए। घटना से डरे पीड़ित ने 24 घंटे बाद आरोपियों की शिकायत पुलिस को दी है।

गुढ़ियारी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्मण नगर खाल्हेपारा निवासी धन्नू चंद्रवंशी ने शिकायत की है।  धन्नू ने पुलिस को बताया, कि 30 अगस्त की रात 12:30 बजे अपने दोस्त बिट्ट उर्फ विकास के घर से वापस आ रहा था। रात को लिफ्ट लेकर वो बजरंग चौक ब्रिज पहुंचा और लक्ष्मण नगर जाने के लिए ई-रिक्शा को हाथ देकर रोका। हाथ देने पर ई-रिक्शा चालक नहीं रूका और वो आगे बढ़ा, लेकिन फिर रिवर्स लेकर वापस आया।

ई-रिक्शा चालक जैसे ही उसके पास पहुंचा, इस दौरान दो  युवक जो पीछे सीट में बैठे थे उतरे और मोबाइल लूट लिया और मारपीट करने लगे। आरोपियों द्वारा मारपीट करने पर स्टेशन की तरफ भागा, तो ई-रिक्शा चालक पीछा करता हुआ हनुमान मंदिर तक पहुंचा और मोबाइल वापस दिलाने की बात बोलकर ई-रिक्शा में बिठाया। ई-रिक्शा में बिठाने के बाद आरोपियों ने मौदहापारा के पास जेब में रखे 27600 रुपए लूट लिए और मारपीट किए। पीड़ित ने जयस्तंभ चौक पर कूदकर अपनी जान बचाई और स्टेशन पहुंचकर रात परिसर में गुजारा। सुबह जब उजाला हुआ, तो पुलिस को घटना की जानकारी दी। पीड़ित ने पुलिस को बताया, कि मारपीट के दौरान आरोपी एक दूसर को राजेश, सूरज, ओमप्रकाश और परमानंद के नाम से बुला रहे थे। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने जांच के बाद इन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

देखे घटना का वीडियो….

 

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *