रायपुर। रायपुर में सूदखोरी और ब्लैकमेलिंग के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर की पत्नी भावना सिंह तोमर को गिरफ्तार किया है। भावना ‘शुभकामना वेंचर्स’ नामक फाइनेंस कंपनी की डायरेक्टर है, जिसके जरिए तोमर परिवार लोगों को कर्ज देकर उनसे कई गुना रकम वसूल रहा था। पुलिस के अनुसार, भावना उसी अवैध वसूली रैकेट की प्रमुख कड़ी थी।
पुलिस ने बताया कि कंपनी से 1 से 6 लाख रुपए तक के लोन दिए जाते थे, लेकिन बाद में 10 गुना तक पैसा वसूला जाता था। कर्ज के दौरान आरोपी लोगों से खाली स्टांप पेपर, चेक और अन्य दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करा लेते थे और समय पर रकम न चुकाने पर प्रॉपर्टी, गाड़ियां और जेवर तक जब्त कर लेते थे।
भिलाई निवासी कारोबारी मनोज वर्मा ने 2016 में 3 लाख का कर्ज लिया था, जिसके बदले वह 7 लाख रुपए चुका चुका था। इसके बावजूद तोमर ब्रदर्स ने 25 लाख की मांग की और जबरन उसकी 45 लाख की जगुआर कार भी ले गए। इसी केस में भावना को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया और मनोज की कार भी जब्त कर ली गई।