छत्तीसगढ़ कॉलेज में आयोजित रोजगार मेले में नर्सिंग स्टाफ, नर्सिंग सुप्रिंटेंडेंट, पैरा मेडिकल स्टॉफ, सिक्योरिटी गार्ड आदि की नौकरी पाने 7 हजार युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें चार हजार ऑनलाइन और तीन हजार ऑफ लाइन हैं। इनका साक्षात्कार लाइवलीहुड कॉलेज जोरा में 17 अक्टूबर से शुरू होगा।
सिक्यूरिटी गार्ड के लिए इंटरव्यू अलग-अलग ब्लाक मंे आयोजित किया जाएगा। रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने कहा कि युवाओं को लाभ मिले इसलिए विभिन्न सेक्टर के लिए जॉब फेयर आयोजित किया जा रहा है। इसके लिए युवाओं से पहले ही फार्म भरवाया गया है। ताकि जिस सेक्टर के लिए इंटरव्यू हो, पंजीकृत युवा उसमें ही शामिल हो।
जिले भर से पहुंचे युवा
7 हजार पदों पर भर्ती के लिए ऑफलाइन पंजीयन कराने मंगलवार को बड़ी संख्या में युवा छत्तीसगढ़ कॉलेज पहुंचे। इनमें रायपुर शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में युवा पहुंचे। कई महिला अभ्यर्थी अपने बच्चों के साथ पहुंची थीं। रजिस्ट्रेशन के लिए दसवीं पास से लेकर पोस्ट ग्रैजुएट तक पहुंचे। करीब 3 हजार ने पंजीयन कराया।