राजधानी में धर्म परिवर्तन को लेकर बवाल, 2 महिलाओं समेत छह हिरासत में

Raipur, religious conversion, forced conversion, Christian mission, Bajrang Dal, Rajendra Nagar, Parsuram Nagar, Balka Rajput, Ritu, Mayaram, brainwash, free treatment, police case, Hindu organization, dispute, women detained,

रायपुर। रायपुर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के परशुराम नगर में धर्म परिवर्तन को लेकर शुक्रवार को दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया। मामला तब बढ़ा जब पुरैना निवासी बालका राजपूत ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी भांजा बहू रितू का जबरन धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। बालका ने आरोप लगाया कि रितू का तीन माह पहले स्वास्थ्य खराब था, जिसके बाद वह मायाराम नामक व्यक्ति के पास इलाज कराने गई। मायाराम ने इलाज के नाम पर उसे ईसाई धर्म अपनाने का दबाव बनाया और मुफ्त इलाज का लालच देकर उसका ब्रेनवॉश किया।

शिकायत के अनुसार, मायाराम के साथ किशोर सेनापति, चौधरी बेसरा, आशीष नाग, सिकंदर सिंह, गायत्री यादव और प्रफुल्ला पंका ने मिलकर रितू पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया। जब रितू के पति ने अपनी मामी बालका को बताया कि रितू को जबरन धर्म परिवर्तन कराने ले जाया जा रहा है, तो बालका ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सूचना दी। इसके बाद कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और हंगामा कर दिया।

स्थिति बिगड़ने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया। पुलिस ने दो महिलाओं समेत छह लोगों को हिरासत में लिया है और जबरन धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *