पीएम मोदी से मिले रूस के उपप्रधानमंत्री, कृषि और खाद्य क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा

PM Modi, Russian Deputy Prime Minister Dmitry Patrushev, World Food India 2025, India Russia relations, agricultural cooperation, food processing, fertilizer sector, win-win partnership, Vladimir Putin, India-Russia Annual Summit, strategic partnership, economic cooperation, defense ties, energy cooperation, trade investment,

दिल्ली। रूस के उपप्रधानमंत्री दिमित्री पेत्रुशेव ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। यह बैठक ‘वर्ल्ड फूड इंडिया 2025’ के अवसर पर हुई, जिसमें दोनों नेताओं ने कृषि, खाद्य प्रसंस्करण और उर्वरक सहित कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में साझेदारी को और मजबूत बनाने पर जोर दिया।

बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने भारत और रूस के बीच मौजूद ‘विन-विन पार्टनरशिप’ को रेखांकित करते हुए कहा कि दोनों देशों के संयुक्त प्रयास भविष्य में वैश्विक खाद्य सुरक्षा और सतत विकास में अहम भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कृषि और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग में तकनीकी सहयोग और निवेश को बढ़ावा देने की बात कही।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के लिए शुभकामनाएं भी दीं और कहा कि वे भारत में होने वाले 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में पुतिन का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं।

बैठक की जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा—“वर्ल्ड फूड इंडिया 2025 के अवसर पर रूस के उपप्रधानमंत्री दिमित्री पेत्रुशेव से मिलकर खुशी हुई। हमने कृषि, उर्वरक और खाद्य प्रसंस्करण में हमारे सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा की।”

भारत और रूस के बीच रणनीतिक साझेदारी दशकों पुरानी है। रक्षा और ऊर्जा से लेकर विज्ञान, व्यापार और अंतरिक्ष तक दोनों देशों ने मिलकर कई सफल पहलें की हैं। हाल के वर्षों में कृषि और खाद्य प्रसंस्करण को भी द्विपक्षीय सहयोग का अहम हिस्सा बनाया गया है।

विशेषज्ञों का मानना है कि इस बैठक से भारत और रूस के बीच आर्थिक संबंधों में नई गति मिलेगी और भविष्य में दोनों देश खाद्य सुरक्षा, निवेश और प्रौद्योगिकी आदान-प्रदान के क्षेत्र में और भी बड़े कदम उठा सकते हैं।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *