पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में जल्द ही 50 से अधिक पदों की वैकेंसी आने वाली है। इनमें प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर व असिस्टेंट प्रोफेसर के पद शामिल हैं। इसके प्रस्ताव तैयार हो गया है। यह कार्यपरिषद में जाएगा। कुछ महीने पहले रविवि से 60 पदों के लिए वैकेंसी निकली थी। इसके लिए हजार से अधिक आवेदन आए हैं। नए आवेदनों को लेकर स्क्रूटनी की प्रक्रिया शुरू हो गई है। संभावना है कि अगले महीने पात्र व अपात्र की लिस्ट जारी होगी। रविवि अध्ययनशाला में 220 शैक्षणिक पद हैं। इनमें से 129 पद खाली है। पहले 60 पद और अब 50 से अधिक पदों की वैकेंसी आने के बाद ज्यादातर पद भर जाएंगे। नई वैकेंसी को लेकर शासन से अनुमति मिल चुकी है।
इसके अनुसार प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसमें समाज शास्त्र, इतिहास, गणित, मनोविज्ञान, हिंदी, कामर्स समेत अन्य के लिए पद हैं। यह कार्यपरिषद में जाएगा। इसकी बैठक इसी महीने होने वाली है। सब कुछ ठीक रहा तो कार्यपरिषद की मुहर के बाद दिसंबर के पहले सप्ताह में विज्ञापन जारी हो जाएंगे। जानकारों का कहना है कि रविवि में लगातार प्रोफेसर रिटायर हो रहे हैं। इस वजह से कई विभागों में एक या दो नियमित शिक्षक है। कई अन्य विभागों में भी पद खाली हैं। इनमें अध्ययन के लिए अतिथि व्याख्याताओं की सेवाएं ली जा रही है। नई वैकेंसी होने से नियमित शिक्षक मिलेंगे। इसके अलावा रिसर्च को भी बढ़ावा मिलेगा।
अगले महीने आ सकती है पात्र-अपात्र की लिस्ट
रविवि में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए पिछले साल सितंबर में वैकेंसी निकली थी। तब 49 पद थे। आवेदन मंगाए गए। स्क्रूटनी शुरू हुई। इस बीच कुछ महीने पहले पदों की संख्या बढ़ाकर 60 किया गया और फिर से आवेदन मंगाए गए।
49 पदों के लिए जब भर्ती निकली थी। तब करीब चार सौ आवेदन आए थे। पदों की संख्या बढ़ाने के साथ आवेदन के लिए दोबारा अवसर दिया गया। इसमें साढ़े छह सौ से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। इस तरह से 60 पदों के लिए हजार से अधिक उम्मीदवार हैं। नए आवेदनों को लेकर स्क्रूटनी शुरू की गई है। संभावना है कि अगले महीने पात्र व अपात्र की लिस्ट जारी होगी। जबकि इंटरव्यू अगले साल आयोजित किए जाएंगे।
इन विषयों के लिए निकली थी वैकेंसी
रविवि में जो 60 पदों की वैकेंसी निकली थी, उनमें समाज शास्त्र, इतिहास, प्रचीन भारतीय इतिहास एवं संस्कृति और पुरातत्व, कम्प्यूटर साइंस, साहित्य और भाषा, अर्थशास्त्र, फिजिक्स एंड एस्ट्रोफिजिक्स, फिलॉसिफी एंड योगा, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड फोटोनिक्स, ऑप्टोइलेक्ट्रॉनिक्स एंड लेजर टेक्लोलॉजी, बायो-साइंस, एमबीए, बायो टेक्नालॉजी, मैथ्स, फार्मेसी, एंथ्रोपोलॉजी, लॉ, रीजनल स्टडीज, जिओलॉजी, सेंटर फॉर बेसिक साइंस, हिन्दी, लाइब्रेरी इंफॉरमेशन, स्टेटिस्टिक्स, केमिस्ट्री, साइकोलॉजी और इनवायरमेंटल साइंस शामिल है। नई वैकेंसी में इनके अलावा कुछ अन्य विषयों के लिए आवेदन मंगाए जा सकते हैं।