साय सरकार का निर्णय: तिलहन पर अनुदान 500 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाया

Cabinet meeting will be held on July 30, many important proposals including silver jubilee year will be discussed

छत्तीसगढ़ में तिलहन फसलों के बीज उत्पादन एवं वितरण पर अनुदान 500 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ गया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर यह वृ​द्धि कृषक समग्र विकास योजना के तहत अक्ती बीज संवर्धन योजना के तहत की गई है। अब तिलहनी फसलों के लिए बीज उत्पादन और वितरण अनुदान को प्रति क्विंटल 1000 से बढ़ाकर 1500 रुपए कर दिया गया है।

इससे तिलहन उत्पादक किसानों को लाभ होगा। बता दें कि अक्ती बीज संवर्धन योजना की शुरुआत से बीज उत्पादन और वितरण अनुदान में वृद्धि नहीं की गई थी। ताजा वृद्धि किसानों को बीज की गुणवत्ता सुधारने और उत्पादन में वृद्धि करने में मदद करेगा। इससे किसान तिलहन फसलों की कृषि के लिए प्रोत्साहित होंगे और तिलहन फसलों की अधिक उपज के लिए बेहतर बीज का इस्तेमाल करेंगे। इस पहल से तिलहन फसलों की उत्पादकता बढ़ने के साथ ही किसानों की आय में भी बढ़ोतरी होगी।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *