रिसर्च: तेल-गैस नहीं, वैज्ञानिक वोदका पिलाकर रोबोट से करवा रहे काम

हार्वर्ड विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने ऐसा रोबोट डिजाइन किया है, जो वोदका से चलता है। रोबोट गैरांगोनी प्रभाव के चलते बिना मोटर या बैटरी पानी की सतह पर चलने में सक्षम है। गैरांगनी प्रभाव ऐसी घटना हैए जिसमें सतही तनाव में बदलाव से तरल पदार्थ प्रवाहित होते हैं। वोदका पानी के साथ गिलकर एक बल उत्पन्न करता है, जो गति को बढ़ाता है।

ये रोबोट नियंत्रित मात्रा में वोदका छोड़ता है, जिससे प्रणोदन बल उत्पन्न होता है। इसके कारण यह रोबोट पानी पर सरकने में सक्षम होते हैं। पारंपरिक रोबोट की तुलना में ये हल्के और सरल होते हैं, जो गति के लिए पूरी तरह से सतही तनाव के बदलावों पर निर्भर है। रिपोर्ट के मुताबिक यह नवाचार पर्यावरण स्वच्छता, चिकित्सा प्रणाली और सटीक रोबोटिक्स में महत्वपूर्ण प्रगति ला सकता है। ये रोबोट छोटे और पर्यावरण अनुकूल हैं।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *