स्कॉर्पियो कार डिवाइडर से टकराई , 5 डॉक्टरों की मौत

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक बार फिर भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे में सैफई मेडिकल कॉलेज के 5 डॉक्टरों की मौत हो गई है। हादसा बुधवार को सुबह करीब 4 बजे कन्नौज-लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुआ है। कार में 6 लोग सवार थे। जिनमें एक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।

ताया जा रहा है कि सैफई मेडिकल कॉलेज में तैनात पांच डॉक्टर मंगलवार शाम किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए लखनऊ गए थे। बुधवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे सभी कार में सवार होकर सैफई के लिए निकले थे। कार अभी आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर किलोमीटर संख्या 196 पर पहुंची थी कि तभी अचानक बेकाबू होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए आगरा से लखनऊ वाली साइड में जा पहुंची और सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई।

इनकी हुई मौत

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। इसमें कार सवार अनिरुद्ध वर्मा पुत्र पवन कुमार वर्मा (उम्र 29 वर्ष) निवासी A 5 राधा विहार एक्सटेंशन कमला नगर आगरा, संतोष कुमार मोर्य पुत्र जीत नारायण मौर्य निवासी राजपुरा भाग 3 भदोही संत रविदासनगर हाल पता टाइप 2 ब्लॉक 306 न्यू कैंपस रिम्स सैफई, अरुण कुमार पुत्र अंगद लाल तेरामल निवासी मोतीपुर कन्नौज, नरदेव पुत्र राम लखन गंगवार निवासी बायपास रोड नजदीक श्याम चरण स्कूल नवाबगंज बरेली की मौके पर ही मौत हो गई।

जबकि जयवीर सिंह पुत्र करण सिंह निवासी 9B 568 फेस टू मझोला योजना नंबर चार बुद्ध विहार मुरादाबाद गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची यूपीडा और स्थानीय पुलिस ने सभी को तिर्वा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया जहां पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि घायल जयवीर को इलाज के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। हादसे की सूचना से डॉक्टरों के परिवार और उनके जानने वालों के बीच दुख की लहर है।

 

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *