बस्तर में माओवादी संगठन को झटका: इनामी नेता मंदा रूबेन ने किया आत्मसमर्पण

Bastar Maoists, Manda Reuben surrenders, Maoist with reward, Telangana Police, South Bastar, Dandakaranya Special Zonal Committee, Bastar Rehabilitation Policy, 2025 Maoist statistics, encounters and arrests,

बस्तर। बस्तर में माओवादी संगठन को एक बड़ा झटका लगा है। तेलंगाना पुलिस के समक्ष बस्तर में सक्रिय इनामी माओवादी मंदा रूबेन उर्फ कन्नन्ना उर्फ मंगन्ना (67 वर्ष) ने आत्मसमर्पण कर दिया। रूबेन पर 8 लाख रुपये का इनाम घोषित था।

सूत्रों के अनुसार, बिगड़ती सेहत और अन्य व्यक्तिगत कारणों के चलते मंदा रूबेन ने मंगलवार को वारंगल के पुलिस आयुक्त सनप्रीत सिंह के समक्ष आत्मसमर्पण किया। रूबेन दक्षिण बस्तर के वरिष्ठ डिवीजन कमेटी सचिव और दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के सदस्य भी थे। आत्मसमर्पण के बाद स्थानीय पुलिस ने उन्हें पुनर्वास नीति के तहत राहत राशि का चेक प्रदान किया।

इस वर्ष अब तक बस्तर में माओवादी संगठन पर लगातार कार्रवाई जारी रही है। 1 जनवरी 2025 से अब तक 421 माओवादी घटनाओं में शामिल पाए गए, जिनमें 410 माओवादी ने आत्मसमर्पण किया और अलग-अलग मुठभेड़ों में कुल 137 माओवादी मारे गए। 2024 के आंकड़ों के अनुसार, 1 जनवरी 2024 से अब तक माओवादी घटनाओं में शामिल 924 माओवादी गिरफ्तार हुए, 599 ने आत्मसमर्पण किया और मुठभेड़ों में कुल 195 माओवादी मारे गए।

विशेषज्ञों का मानना है कि इनामी नेताओं के आत्मसमर्पण से संगठन की गतिविधियों पर प्रत्यक्ष असर पड़ेगा। अधिकारियों के अनुसार, ऐसे आत्मसमर्पण से नक्सली प्रभावित क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने में मदद मिलेगी और स्थानीय लोगों में सुरक्षा का माहौल बनेगा।

मीडिया और सुरक्षा एजेंसियों ने इसे बस्तर में माओवादी खात्मे की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है। राज्य पुलिस लगातार नक्सल प्रभावित इलाकों में पैनी निगरानी और संचालन कर रही है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *