दिल्ली समेत यूपी-बिहार में कड़ाके की ठंड, IMD ने 5 राज्यों में जारी किया बारिश का अलर्ट

Delhi, Uttar Pradesh, Bihar, North India, cold wave, IMD, weather alert, heavy rainfall, West Bengal, Rajasthan, Madhya Pradesh, snowfall, temperature drop, NCR, air quality, AQI, fog, thunderstorms, coastal areas, Andaman Nicobar, Tamil Nadu, Kerala, Puducherry,

दिल्ली।  रायपुर, 24 नवंबर 2025/ नवंबर का महीना लगभग खत्म हो चुका है और उत्तर भारत में सर्दियों ने पैर पसारना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में अगले 24 घंटों में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है।

इसके कारण अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में 25 से 29 नवंबर तक भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है। साथ ही तमिलनाडु, केरल और माहे में भी 25-27 नवंबर तक तेज बरसात का अनुमान है। IMD ने आंध्र प्रदेश, केरल और पुडुचेरी के तटीय इलाकों में 30 नवंबर तक तेज बारिश की चेतावनी जारी की है।

उत्तर भारत में ठंड का असर तेजी से बढ़ रहा है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तापमान रिकॉर्ड तोड़ रहा है। श्रीनगर, नैनीताल, देहरादून, मनाली और शिमला में दिन-प्रतिदिन ठंड बढ़ रही है। दिल्ली-एनसीआर में गिरते तापमान के साथ प्रदूषण भी बढ़ रहा है। राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 450 पार पहुंच चुका है, जिससे सांस लेना मुश्किल हो रहा है।

उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में तापमान सामान्य से कम हो गया है। कानपुर, इटावा, बाराबंकी, मेरठ, बरेली, मुरादाबाद और मुजफ्फरनगर जैसे जिलों में ठंड बढ़ने की संभावना है। IMD के अनुसार, अगले सप्ताह तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से भी कम हो सकता है।

बिहार में उत्तर पश्चिमी हवाओं के कारण कई जिलों में न्यूनतम तापमान 2-4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। पटना और आसपास के जिलों में सुबह की शुरुआत कोहरे के साथ हो रही है। पश्चिम बंगाल के कई जिलों में भी ठंड का असर बढ़ने लगा है। राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी ठंड का एहसास होने लगा है, जयपुर और भोपाल में न्यूनतम तापमान लगभग 15 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *