बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में जहरीली शराब से हुई 9 लोगों की मौत के बाद अब जिला और पुलिस प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। प्रशासन ने कोनी थाना क्षेत्र के घुटकू गांव में कच्ची शराब बनाने वाले के घर पर बुलडोजर चलाकर उसे ध्वस्त कर दिया।
साथ ही 6 अन्य कोचियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। आपको बता दे, कि 20 दिन पहले, कोनी थाना क्षेत्र के ग्राम लोफंदी में जहरीली शराब पीने से 9 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद प्रशासन ने विभिन्न कारणों का हवाला दिया था, लेकिन मृतकों के परिजनों और कांग्रेस की जांच टीम का कहना था कि इन मौतों का कारण सिर्फ जहरीली शराब था।
कोचिया का घर तोड़ा गया
ग्राम घुटकू में एक शराब बनाने का अवैध कारख़ाना चलाया जा रहा था, जिसे केदार लोनिया नामक कोचिया संचालित करता था। यह मकान सरकारी जमीन पर बनाया गया था और इसके खिलाफ कई बार पुलिस ने कार्रवाई की थी, लेकिन वह शराब बनाना नहीं छोड़ रहा था।
सख्त कार्रवाई का आदेश
इसके बाद एसपी रजनेश सिंह और कलेक्टर अवनीश शरण ने सख्त कार्रवाई की मांग की थी। सोमवार को प्रशासन और पुलिस की टीम ने इस मकान को बुलडोजर से तोड़ दिया और शराब बनाने की फैक्ट्री को जमींदोज कर दिया। इस कार्रवाई के बाद अब प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने पूरे क्षेत्र में शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ सख्त कदम उठाने का फैसला किया है। यह जिले में अवैध शराब के खिलाफ की गई पहली बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।