ITBP जवानों की शाह ने की तारीफ, बोले हिमवीरों पर देश को गर्व

 दिल्ली। गृह मंत्री अमित शाह ने चुनौतीपूर्ण और कठिन परिस्थितियों व मौसम में देश की सीमा की रक्षा करने वाले इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (ITBP) के जवानों की तारीफ की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- ‘कठिन परिस्थितियों में भी सरहद की रक्षा और सीमावर्ती क्षेत्रों की सुरक्षा में अग्रणी भूमिका निभाने वाले आईटीबीपी के जवानों पर देश को गर्व है। वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के माध्यम से ITBP सीमा क्षेत्रों में विकास कार्यों को गति भी दे रहा है।’

 शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीमावर्ती गांवों में रहने वाले लोगों को सर्वोत्तम सुविधाएं प्रदान करने के लिए वाइब्रेंट विलेज की अवधारणा पेश की है, ताकि उनकी आबादी न केवल कायम रहे बल्कि बढ़े भी।उन्होंने कहा कि सीमावर्ती गांवों में विकास कार्य करने के लिए आईटीबीपी को नोडल एजेंसी भी बनाया जा सकता है। उन्होंने आगे लिखा- ‘गढ़वाल (उत्तराखंड) से सांसद अनिल बलूनी ने ITBP के वीर जवानों के बीच समय व्यतीत कर रात्रि विश्राम किया, हिमवीरों की प्रतिबद्धता और समर्पण को सराहा व उनका मनोबल बढ़ाया।’

 

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *