शाह बोले- जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 वापस नहीं आएगा, राहुल एयरक्राफ्ट फिर क्रैश होगा

गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को महाराष्ट्र के परभणी, जलगांव और धुले में चुनावी रैलियां कीं। उन्होंने आर्टिकल 370, मुस्लिम आरक्षण और राम मंदिर के मुद्दे को लेकर गांधी परिवार की तीनों पीढ़ियों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि चाहे इंदिरा गांधी भी स्वर्ग से उतरकर आ जाएं, आर्टिकल 370 फिर से बहाल नहीं होगा।

वहीं, मुस्लिम कोटा विवाद को लेकर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की चार पीढ़ियां भी मांगें तो भी मुस्लिमों को दलितों, जनजातियों और पिछड़े वर्गों के हिस्से वाला आरक्षण नहीं दिया जाएगा। वहीं, महाराष्ट्र में कांग्रेस की हार की भविष्यवाणी करते हुए उन्होंने कहा कि सोनिया जी, ध्यान रखिएगा महाराष्ट्र चुनाव में ‘राहुल एयरक्राफ्ट’ फिर से क्रैश होने वाला है।

अमित शाह के भाषण के 8 पाइंट्स 

1. महाविकास अघाड़ी औरंगजेब फैन क्लब है अमित शाह ने महा विकास अघाड़ी को ‘औरंगजेब फैन क्लब’ कहा। उन्होंने कहा कि महायुति सरकार वीर मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज और स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर के आदर्शों पर चलती है।

2. MVA सरकार बनी तो महाराष्ट्र कांग्रेस का ATM बनेगा जलगांव की रैली में उन्होंने कहा कि अगर MVA की सरकार बनी तो महाराष्ट्र कांग्रेस का ATM बन जाएगा। MVA महाराष्ट्र के संसाधनों का इस्तेमाल करके राज्य से फंड निकालेगा और दिल्ली भेजेगा। जबकि भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति सरकार महाराष्ट्र के विकास का काम करेगी।

Amit Shah will deal with the traitors within BJP Amit Shah in Kanpur |  कानपुर में BJP भीतरघातियों से निपटने आ रहे अमित शाह: जिलाध्यक्षों और वरिष्ठ  नेताओं के साथ करेंगे बैठक,

3. कांग्रेस ने लोगों को गुमराह किया शाह ने कहा कि हाल ही में राहुल ने एक चुनावी सभा में बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान की कॉपी लहराई थी। इसी कॉपी को लेकर उन्होंने संसद में शपथ ली थी। जब कुछ पत्रकारों के हाथ में वह कॉपी आई, तो उसके पन्ने खाली थे। नकली संविधान दिखाकर राहुल ने लोगों का भरोसा तोड़ा और बाबा साहेब का अपमान किया। राहुल ने शायद कभी संविधान पढ़ा भी नहीं होगा।

4. कांग्रेस की राजनीति झूठ पर आधारित शाह ने कहा कि 2004 से 2014 के बीच सोनिया-मनमोहन की सरकार ने वोट बैंक की राजनीति के चलते नक्सलवाद के खिलाफ एक्शन नहीं लिया। कांग्रेस की पूरी राजनीति झूठ पर टिकी है। कांग्रेस कहती है कि 2022 में महायुति सरकार बनने के बाद राज्य में निवेश कम हुआ है, जबकि सच ये है कि सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में महाराष्ट्र विदेशी निवेश में नंबर-1 बना है।

Amit Shah Ashok Gehlot | Amit Shah Rajasthan (Nagaur) Visit Update -  Election 2023 | शाह बोले- लाल रंग देखकर गहलोत भड़क जाते हैं: कन्हैयालाल का  सिर काटने वालों का कुछ नहीं

5. पीएम मोदी की गांरटी पत्थर की लकीर अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी की गारंटी पत्थर की लकीर होती है। जबकि कांग्रेस अपने चुनावी वादों से मुकर रही है। तेलंगाना, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में ऐसा हो रहा है।

6. शरद पवार मराठी भाषा को शास्त्रीय भाषा का स्टेटस नहीं दिला पाए शाह ने NCP (SP) प्रमुख शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा कि वे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने और कई साल केंद्रीय मंत्री भी रहे, फिर भी उन्होंने मराठी भाषा को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिलाने के लिए कुछ नहीं किया।

Today Home Minister Amit Shah will hold a public meeting in Banda | 'राहुल  बाबा- पीएम बनने के लिए 56 इंची सीना चाहिए': बांदा में अमित शाह बोले- ये  चूरन की दुकान

7. राहुल नाम का प्लेन 20 बार लॉन्च हुआ और क्रैश हुआ परभणी के जिंतूर में अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी महाराष्ट्र चुनाव में फिर हारने वाले हैं। सोनिया जी ने राहुल बाबा नाम के प्लेन को 20 बार लॉन्च करने की कोशिश की और ये 20 बार क्रैश हुआ। अब फिर से 21वीं बार इस प्लेन को महाराष्ट्र में लॉन्च करने की कोशिश की जा रही है। सोनिया जी आपका ‘राहुल प्लेन’ 21वीं बार भी क्रैश होगा।

8. कांग्रेस ने जानबूझकर राम मंदिर का निर्माण नहीं होने दिया शाह ने कहा कि कांग्रेस ने जानबूझकर राम मंदिर का निर्माण नहीं होने दिया। पीएम मोदी ने राम मंदिर का निर्माण करवाया और उस काशी विश्वनाथ मंदिर का कॉरिडोर बनवाया जिसे औरंगजेब ने नष्ट कर दिया था। अब आप गुजरात अपने के लिए तैयार रहें क्योंकि सोमनाथ मंदिर भी सोने का बनने जा रहा है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *