थाना प्रभारी का शर्मनाक कारनामा: महिला से वसूली और आरोपी को मुचलके पर रिहा करने के लिए पैसे,SSP ने तुरंत लाइन अटैच किया

Shameful act of the station in-charge: Extortion from the woman and money for releasing the accused on bail, SSP immediately attached the line

बिलासपुर। तखतपुर थाना प्रभारी का भ्रष्टाचार उजागर हुआ है। उन्होंने पहले रिपोर्ट दर्ज करने के लिए महिला से 30 हजार रुपए वसूले और फिर आरोपी को मुचलके पर छोड़ने के लिए 20 हजार रुपए की मांग की।

मामले की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रजनेश सिंह ने टीआई अनिल अग्रवाल को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया।

तखतपुर क्षेत्र की रहने वाली एक महिला छेड़छाड़ और लूट की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंची थी। पहले टीआई रिपोर्ट दर्ज करने में आनाकानी करता रहा और फिर तीस हजार रुपए की मांग की। पीड़िता ने इस दौरान 10 हजार रुपए दे दिए और शेष रकम बाद में देने की बात कही।

इसके बाद जब आरोपी पकड़ा गया, तो टीआई ने लूट की धारा न लगाने के एवज में 20 हजार रुपए और लिए और उसे मुचलके पर छोड़ दिया। इस भ्रष्टाचार की शिकायत पीड़ित महिला और उसके पति ने एसएसपी से की। नाराज एसएसपी ने तुरंत टीआई को फटकारते हुए वसूली गई रकम महिला को वापस दिलवाई।

एसएसपी ने इस कार्रवाई के साथ ही टीआई अनिल अग्रवाल को लाइन अटैच कर दिया और तखतपुर थाना प्रभारी के रूप में विवेक पांडेय को तैनात किया। इस घटना ने पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार की गंभीर समस्या को उजागर किया है और पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए तत्काल कार्रवाई की मिसाल पेश की है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *