रायपुर। रायपुर में बुधवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा टल गया, जब बिलासपुर से आ रही मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। यह घटना सुबह करीब 7:30 बजे रायपुर के पास चुनाभट्टी इलाके में हुई।
हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की टीम मौके पर पहुंच गई और तुरंत राहत और मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, दुर्घटनास्थल पर एक डिब्बे को दोबारा पटरी पर चढ़ा दिया गया है, जबकि दूसरे डिब्बे को हटाने और ट्रैक को दुरुस्त करने का कार्य जारी है। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।
मालगाड़ी के पटरी से उतरने के बावजूद यात्री ट्रेनों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। रेलवे के कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार, सभी यात्री ट्रेनों को नियंत्रित और सुरक्षित तरीके से निकाला गया है। अधिकारी लगातार निगरानी रखे हुए हैं ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। रेलवे प्रशासन ने ट्रैक की जांच शुरू कर दी है और तकनीकी कारणों की तलाश की जा रही है कि डिब्बे पटरी से क्यों उतरे। फिलहाल ट्रैक की मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर जारी है और जल्द ही ट्रैफिक सामान्य होने की उम्मीद है।