लंदन। ब्रिटेन सरकार में ट्रेजरी मंत्री और बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की भतीजी ट्यूलिप सिद्दीक ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उनके इस्तीफे का कारण राजनैतिक दबाव बताया जा रहा है। आपको बता दे कि बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने शेख हसीना के शासन और उनकी संपत्तियों पर सवाल उठाए थे। इन आरोपों के बाद ट्यूलिप ने इस्तीफा दिया ऐसा कहा जा रहा है।
ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने ट्यूलिप के इस्तीफे पर खेद व्यक्त किया
वहीं, ट्यूलिप सिद्दीक के पद से इस्तीफा देने के बाद ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने मंगलवार को सांसद एम्मा रेनॉल्ड्स को ट्रेजरी मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है। प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने ट्यूलिप के इस्तीफे पर खेद व्यक्त किया। ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने कहा कि उनको ट्यूलिप के खिलाफ मंत्रिस्तरीय उल्लंघनों या वित्तीय अनियमितताओं का कोई सबूत नहीं मिला है।
भारत ने बढ़ाया वीजा
शेख हसीना 5 अगस्त से भारत में रह रही हैं। छात्र आंदोलन के कारण उनकी 16 साल पुरानी सरकार गिर गई थी। बांग्लादेश के ट्रिब्यूनल ने हसीना और उनके सहयोगियों के खिलाफ “मानवता के खिलाफ अपराध” के मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।
भारत ने हसीना के वीजा की अवधि बढ़ा दी है, जबकि बांग्लादेश उनकी प्रत्यर्पण की मांग कर रहा है। यह घटनाक्रम बांग्लादेश और ब्रिटेन की राजनीति में हलचल पैदा कर रहा है, और शेख हसीना के भविष्य को लेकर कई सवाल खड़े कर रहा है।