शेख हसीना की बढ़ेगी मुश्किले, बांग्लादेश ने इंटरपोल से मांगी मदद

Sheikh Hasina

दिल्ली। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। बांग्लादेश पुलिस ने इंटरपोल से रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की अपील की है। ये नोटिस शेख हसीना समेत 12 लोगों के खिलाफ मांगा गया है।

बांग्लादेश की राष्ट्रीय केंद्रीय ब्यूरो (NCB) ने इंटरपोल से संपर्क किया है। यह मांग अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण के निर्देश पर की गई है। न्यायाधिकरण ने शेख हसीना और उनके सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए इंटरपोल की मदद मांगी थी। पुलिस अधिकारी इनामुल हक सागर ने कहा: “विदेश में छिपे आरोपियों को पकड़ने में इंटरपोल मदद करता है।

कोर्ट और जांच एजेंसियों से मिली जानकारी पर रेड कॉर्नर नोटिस की अपील की जाती है।” आपको बता दे, कि शेख हसीना बांग्लादेश की सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहीं। उनकी पार्टी ‘अवामी लीग’ पिछले 16 साल से सत्ता में थी। आपको बता दे, कि 5 अगस्त 2024 को बांग्लादेश में छात्रों का आरक्षण विरोधी आंदोलन भड़का था। आंदोलन के बाद राजधानी ढाका में भारी हिंसा हुई। शेख हसीना को देश और पद छोड़ना पड़ा। खबर है कि अब वह भारत में हैं।

 

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *