नागपुर हिंसा पर शिवसेना का हमला, भाजपा-फडणवीस पर लगाया आरोप

नागपुर। नागपुर हिंसा के बाद शिवसेना (उद्धव गुट) ने भाजपा और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शिवसेना के मुखपत्र सामना में एक लेख में कहा गया कि भाजपा अब “नए शिवाजी” के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पेश कर रही है, और इस वजह से वे छत्रपति शिवाजी के इतिहास को मिटाने की कोशिश कर रहे हैं।

सामना में यह भी लिखा गया कि भाजपा के ओडिशा से सांसद प्रदीप पुरोहित ने लोकसभा में कहा था, “हमारे शिवाजी मोदी हैं। मोदी पिछले जन्म में छत्रपति शिवाजी थे।” इसके बाद सामना ने यह सवाल उठाया कि यदि भाजपा नया शिवाजी बना रही है, तो क्या यह उनके लिए पुराने शिवाजी की छवि को नष्ट करने का प्रयास नहीं है?

सामना ने कहा कि फडणवीस अपनी भाषणबाजी में व्यस्त हैं, लेकिन वे नागपुर हिंसा पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे। अगर दंगाई बाहरी थे, तो गृह विभाग और सुरक्षा एजेंसियां क्या कर रही थीं? नागपुर में पिछले 300 सालों में कभी ऐसा दंगा नहीं हुआ, लेकिन अब शहर हिंसा की चपेट में है।

नागपुर में हिंसा के बाद संभाजीनगर में औरंगजेब की कब्र के पास बैरिकेडिंग कर दी गई है। औरंगजेब की कब्र देखने आने वाले पर्यटकों के नाम, मोबाइल नंबर और आधार कार्ड की जांच की जा रही है।

सामना के तीन बड़े बयान:
  • महाराष्ट्र में औरंगजेब का महिमामंडन नहीं होगा
    सामना ने कहा कि महाराष्ट्र में कभी भी औरंगजेब का महिमामंडन नहीं होगा, यहां सिर्फ छत्रपति शिवाजी की जय-जयकार होगी। औरंगजेब के कब्र को लेकर विवाद की वजह से राज्य में तनाव बढ़ा है।
  • मोदी और भागवत को खुद औरंगजेब की कब्र को खोदना चाहिए
    सामना ने कहा कि मोदी, फडणवीस, मोहन भागवत, एकनाथ शिंदे और अजीत पवार को मिलकर सरकारी आदेश पर औरंगजेब की कब्र को खोदना चाहिए ताकि उन्मादियों का माहौल शांत हो सके।
  • औरंगजेब को फिर से जिंदा किया गया
    सामना ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में आज भी धर्म के नाम पर बवाल मचा हुआ है, और यह सब राजनीतिक तत्वों की वजह से हो रहा है। नागपुर हिंसा के बाद राज्य में औरंगजेब के कब्र के पास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

सड़क किनारे खड़ी बाइकों को जला दिया गया था।

नागपुर हिंसा में 33 पुलिसकर्मी घायल

नागपुर में औरंगजेब की प्रतीकात्मक कब्र जलाने के बाद हिंसा भड़क गई थी। इस हिंसा में 33 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं, जिसमें 3 DCP भी शामिल हैं। कई वाहनों में आग लगा दी गई और पुलिस ने 50 लोगों को गिरफ्तार किया है। स्थिति को काबू करने के लिए शहर के 11 इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है और औरंगजेब की कब्र की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

उद्धव ठाकरे ने बोला बीजेपी-सरकार पर हमला

शिवसेना (UBT) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे औरंगजेब की कब्र हटाने की कोशिश कर सकते हैं, लेकिन उन्हें यह काम मोदी और फडणवीस के नेतृत्व में करना चाहिए। ठाकरे ने यह भी कहा कि भाजपा महाराष्ट्र को मणिपुर जैसा बनाना चाहती है, जहां हिंसा और असमंजस की स्थिति पैदा हो।

गाड़ी में लगी आग को बुझाने का प्रयास करते लोग।

 प्रतीकात्मक कब्र जलाने का प्रदर्शन पर हुई हिंसा

सोमवार को नागपुर में विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने औरंगजेब की प्रतीकात्मक कब्र जलाने का प्रदर्शन किया था, जिसके बाद महल इलाके में हिंसा भड़क उठी। पथराव, तोड़फोड़ और आगजनी के बाद पुलिस पर भी हमला किया गया, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। यह स्थिति गंभीर है और राज्य में राजनीतिक बयानबाजी और धार्मिक उन्माद की वजह से माहौल और भी खराब हो सकता है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *