फ्लाइट की टूटी सीट मिलने पर मंत्री शिवराज नाराज, सोशल मीडिया से पूछे सवाल

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एयर इंडिया की सेवाओं पर नाराजगी जताई है। वह भोपाल से दिल्ली जा रहे थे, लेकिन फ्लाइट में मिली टूटी और धंसी हुई सीट ने उन्हें असहज कर दिया।

इस मुद्दे को उठाते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर एयर इंडिया से सवाल किया है। शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी यात्रा का अनुभव साझा किया। उन्होंने लिखा कि,

“आज मुझे भोपाल से दिल्ली आना था, लेकिन एयर इंडिया की फ्लाइट में मुझे खराब सीट मिली। सीट क्रमांक 8C टूटी और धंसी हुई थी। जब मैंने विमानकर्मियों से पूछा कि ऐसी सीट क्यों दी गई, तो उन्होंने बताया कि पहले ही प्रबंधन को इसकी जानकारी दी गई थी, लेकिन फिर भी यह सीट बेची गई।”

उन्होंने यह भी कहा कि सहयात्रियों ने उनसे सीट बदलने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने अपनी सीट पर ही यात्रा पूरी करने का निर्णय लिया।

एयर इंडिया ने तोड़ा भ्रम

शिवराज सिंह ने यह भी कहा कि उन्हें यह उम्मीद थी कि टाटा प्रबंधन के तहत एयर इंडिया की सेवाएं बेहतर हुई होंगी, लेकिन यह उनका भ्रम था। उन्होंने कहा, “यात्रियों से पूरा पैसा लेने के बाद ऐसी खराब सीटों पर बैठाना अनैतिक है। क्या यह यात्रियों के साथ धोखा नहीं है?” उन्होंने एयर इंडिया प्रबंधन से सवाल किया कि क्या वह इस समस्या को सुधारने के लिए कदम उठाएंगे या यात्रियों की मजबूरी का फायदा उठाते रहेंगे।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *