फ्लाइट की जल्दबाजी में पत्नी को भूले शिवराज सिंह, एक किलोमीटर बाद काफिला लेकर लौटे वापस

Shivraj Singh forgot his wife in a hurry to catch the flight, returned with his convoy after one kilometer

जूनागढ़। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को गुजरात दौरे के दौरान जल्दबाजी में पत्नी साधना सिंह को पीछे छोड़कर 22 गाड़ियों के काफिले के साथ जूनागढ़ से राजकोट निकल गए। करीब एक किलोमीटर दूर जाने के बाद उन्हें ख्याल आया कि पत्नी तो साथ में हैं ही नहीं। इसके बाद तुरंत यू-टर्न लेकर काफिला मूंगफली शोध केंद्र पहुंचा, जहां साधना सिंह वेटिंग रूम में बैठी थीं। फिर दोनों साथ राजकोट के लिए रवाना हुए।

दरअसल, शिवराज सिंह अपनी पत्नी के साथ गुजरात के धार्मिक और सरकारी दौरे पर थे। सोमनाथ ज्योतिर्लिंग और गिर के सिंहदर्शन के बाद उन्होंने जूनागढ़ में किसानों और ‘लखपति दीदी’ योजना से जुड़ी महिलाओं से संवाद किया। इसके बाद उन्हें रात 8 बजे राजकोट से फ्लाइट पकड़नी थी।

राजकोट का रास्ता खराब होने के कारण वे मंच से भाषण देते समय बार-बार घड़ी देख रहे थे। उन्होंने माइक से कहा भी, “अगली बार फुर्सत से आऊंगा।” भाषण छोटा करते हुए वे तेज़ी से निकल पड़े। इस जल्दबाजी में साधना सिंह, जो गिरनार दर्शन से लौटकर प्रतीक्षालय में थीं, वहीं रह गईं। घटना का ध्यान आते ही शिवराज ने तुरंत फोन पर संपर्क किया और वापस लौटकर उन्हें साथ लिया।

इससे पहले दंपती ने सासन-देवलिया सफारी पार्क का भ्रमण किया था। शिवराज ने गिर की प्राकृतिक सुंदरता की तारीफ करते हुए कहा कि एशियाई शेरों को प्राकृतिक आवास में देखना अद्भुत अनुभव रहा। साथ ही उन्होंने सोमनाथ दर्शन और किसानों से मुलाकात को सावन महीने का सौभाग्य बताया।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *