महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर शिवसेना उद्दव गुट ने 15 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट शनिवार सुबह जारी कर दी है। इसमें शिवडी विधानसभा से अनिल चौधरी को उम्मीदवार बनाया गया है। शिवडी सीट से लालबाग राजा मंडल के मानद सचिव सुधीर साल्वी टिकट मांग रहे थे, लेकिन अनिल चौधरी का नाम फाइनल हुआ।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिंदे की बगावत के समय अनिल चौधरी ने ठाकरे परिवार का साथ दिया था। इसलिए पार्टी ने उन्हें ही टिकट दिया है। शिवसेना ने अब तक 80 उम्मीदवारों का ऐलान किया है। 3 दिन पहले 23 अक्टूबर को जारी की लिस्ट में पार्टी ने 65 उम्मीदवारों की घोषणा की थी।
शिवसेना उद्धव गुट सहित MVA के तीनों दल 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। उद्धव गुट को अभी 5 और सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान करना है। महाराष्ट्र की 288 सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग होनी है। नामांकन की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर है। MVA ने अब तक 173 कैंडिडेट का ही ऐलान किया है। महाराष्ट्र कांग्रेस भी आज शाम तक अपने बचे 37 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करेगी। इसकी जानकारी पार्टी के प्रदेश प्रभारी रमेश चेन्निथला ने दी थी।
शिवसेना (UBT) की पहली लिस्ट में 65 नाम थे
MVA में शिवसेना (UBT) ने 23 अक्टूबर की शाम सबसे पहले लिस्ट जारी की थी। इसमें 65 नाम थे। उद्धव के बेटे आदित्य ठाकरे को वरली से प्रत्याशी बनाया गया था। कोपरी पाचपखाडी से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के सामने केदार दिघे को टिकट दिया गया।
MVA में सीट शेयरिंग पर आज पूरी तरह से सहमति बनेगी
महाराष्ट्र चुनाव के लिए कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की पूरी सूची आज शाम तक जारी करेगी। साथ ही महाविकास अघाड़ी (MVA) में सीट बंटवारे को लेकर भी आज शाम तक अंतिम सहमति बन जाएगी। महाराष्ट्र कांग्रेस प्रभारी रमेश चेन्निथला ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी थी।