अजमेर। सोशल मीडिया में फॉलोअर्स बढ़ जाए, इसलिए युवक एयरगन लेकर बुलेट में शहर भर में घूमा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ, तो पुलिस ने युवक को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। युवक की शिनाख्त अजमेर निवासी कुणाल सांखला (18) के रुप में हुई है।
क्रिश्चयनगंज थाना प्रभारी अरविन्द चारण ने बताया-सोशल मीडिया पर शुक्रवार देर शाम से एक वीडियो सामने आया था। वीडियो क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र के वैशाली नगर स्थित सेवन वंडर्स के पास का था। वीडियो में बुलेट सवार तीन युवक दिखाई दे रहे थे। इस पर वीडियो की जांच की और वाहन मालिक का पता किया।
इसके बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर कब्जे से एयरगन बरामद की गई। साथ ही बुलेट भी बरामद कर ली है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने इंस्टाग्राम पर फोलोअर बढ़ाने व फेमस होने के लिए आरोपी युवक ने ऐसा किया। पुलिस ने सोशल मीडिया यूजर्स से इस तरह का काम ना करने की हिदायत दी है।