रायपुर में SIA ने नक्सली को गिरफ्तार, भाठागांव इलाके से दबोचा

रायपुर। राजधानी रायपुर में नक्सली गतिविधियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की कार्रवाई जारी है। हाल ही में भाठागांव इलाके से स्पेशल इंटेलिजेंस एंड इन्फोर्समेंट टीम (SIA) ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया है। आरोपी लंबे समय से सक्रिय था और स्थानीय अधिकारियों और पुलिस की नजरों से बचते हुए किराए के मकान में छिपकर रह रहा था।

सूत्रों के मुताबिक, आरोपी नक्सली पर पिछले कई मामलों में संदिग्ध गतिविधियों का आरोप था और वह जिले में विभिन्न नक्सली कार्यों में शामिल था। SIA को सूचना मिली थी कि आरोपी भाठागांव क्षेत्र के एक किराए के मकान में छिपा हुआ है। इसके बाद टीम ने सर्च ऑपरेशन किया और मकान में दबिश देकर नक्सली को पकड़ लिया।

गिरफ्तार नक्सली के पास कुछ संदिग्ध दस्तावेज और उपकरण भी बरामद हुए हैं, जिन्हें अब जांच के लिए कब्जे में लिया गया है। पुलिस का कहना है कि उसके पास होने वाले दस्तावेज और उपकरण जांच में मदद करेंगे कि वह किस हद तक नक्सली गतिविधियों में शामिल था और किन नेटवर्क से जुड़ा हुआ था।

SIA के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी नक्सली के खिलाफ पहले भी कई मामलों में जांच चल रही थी। गिरफ्तार किए जाने के बाद आरोपी को कड़ी सुरक्षा के तहत पूछताछ के लिए पुलिस थाने ले जाया गया। पूछताछ में उसकी नक्सली गतिविधियों और स्थानीय सहयोगियों की जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है।

इस कार्रवाई से पुलिस और सुरक्षा बलों को नक्सली गतिविधियों पर नियंत्रण और कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी। साथ ही, यह संदेश भी दिया गया है कि छिपकर नक्सली गतिविधियां करने वाले कोई भी व्यक्ति कानून की पकड़ से बाहर नहीं रह सकता। पूरे मामले का खुलासा रायपुर पुलिस जल्द करेगी।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *