दिल्ली। पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर बी प्राक (B Praak) को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह धमकी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े एक शख्स की ओर से दी गई है। धमकी सीधे बी प्राक को नहीं, बल्कि उनके करीबी दोस्त और सिंगर दिलनूर (Dilnoor) को फोन कर दी गई, जिसमें 10 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिलनूर को एक विदेशी नंबर से धमकी भरा कॉल आया था। कॉल करने वाले ने खुद को आरजू बिश्नोई बताया और कहा कि बी प्राक को एक हफ्ते के अंदर 10 करोड़ रुपए देने का मैसेज पहुंचा दिया जाए। आरोपी ने चेतावनी दी कि अगर पैसे नहीं दिए गए, तो इसके गंभीर नतीजे होंगे। इस धमकी के बाद दिलनूर ने तुरंत मोहाली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत में दिलनूर ने बताया कि 5 जनवरी को उनके पास विदेश से दो मिस्ड कॉल आए थे, जिन्हें उन्होंने नहीं उठाया। 6 जनवरी को जब एक अलग विदेशी नंबर से कॉल आया, तो बातचीत संदिग्ध लगी और उन्होंने फोन काट दिया। इसके कुछ ही देर बाद उनके व्हाट्सऐप पर एक वॉइस मैसेज आया, जिसमें एक हफ्ते के भीतर 10 करोड़ रुपए की मांग की गई थी और बी प्राक को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी गई थी।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कॉल और वॉइस मैसेज की तकनीकी जांच की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश हो रही है कि धमकी किस नेटवर्क से दी गई है। हाल के वर्षों में बिश्नोई गैंग ने पंजाबी इंडस्ट्री के कई बड़े कलाकारों को धमकियां दी हैं, जिनमें सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद सुरक्षा को लेकर चिंता और बढ़ गई है।
बी प्राक पंजाबी और हिंदी म्यूजिक इंडस्ट्री के बड़े नाम हैं। उनके गाने ‘मन भरया’, ‘तेरी मिट्टी’ और कई सुपरहिट एल्बम आज भी फैंस के बीच बेहद लोकप्रिय हैं। पुलिस ने उन्हें और उनके करीबियों को सतर्क रहने की सलाह दी है और सुरक्षा व्यवस्था पर भी नजर रखी जा रही है।

