देश के कई राज्यों में बारिश-बाढ़ से हालात गंभीर, MP-काशी में खतरे का अलर्ट

Situation is serious in many states of the country due to rain and floods, danger alert in MP-Kashi

दिल्ली। देशभर में भारी बारिश के चलते कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। मध्य प्रदेश के 16 जिलों में शनिवार को बाढ़ का खतरा बना हुआ है। ग्वालियर, छतरपुर, पन्ना, मुरैना, शिवपुरी सहित 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। शिवपुरी में एहतियातन स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

उत्तर प्रदेश के काशी (वाराणसी) में वरुणा और गंगा नदी का जलस्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है। यहां 30 हजार घर डेंजर जोन में हैं और लोग पलायन की तैयारी में हैं। घाटों के मंदिर जलमग्न हो चुके हैं। राज्य के 30 जिलों में बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी है।

हिमाचल प्रदेश में बादल फटने की घटनाओं से अब तक 1000 से ज्यादा घरों को नुकसान पहुंचा है। सैकड़ों लोग बेघर हो चुके हैं। हालांकि शनिवार को मानसून कमजोर रहने का अनुमान है।

राजस्थान के अजमेर, पुष्कर सहित कई इलाकों में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात हैं। दरगाह क्षेत्र में लोग पानी में बहते देखे गए, हालांकि जनहानि की सूचना नहीं है। अजमेर की वरुण सागर झील ओवरफ्लो हो चुकी है।

तेलंगाना के हैदराबाद में भी जलभराव की स्थिति बन गई है। वहीं, गुजरात के बनासकांठा में लगातार बारिश से किसान चिंतित हैं। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, इस वर्ष 1 जून से 16 जुलाई तक देशभर में औसत से 9% ज्यादा वर्षा (331.9 मिमी) दर्ज की गई है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *