बंगाल में हालात बिगड़े, ममता सरकार पर बीजेपी का हमला

Situation worsens in Bengal, BJP attacks Mamata government

कोलकाता। बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने ममता बनर्जी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने पश्चिम बंगाल को ‘बांग्लादेश का लाइट वर्जन’ बना दिया है। उनका कहना है कि राज्य में हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं और हालात बहुत खराब हो गए हैं।

विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा की NIA (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) से जांच कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि हिंदू खतरे में हैं और पुलिस कुछ नहीं कर रही। सुवेंदु ने अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा और कहा कि उन्होंने जो बयान दिया वो सिर्फ राजनीति के लिए था।

महिलाओं की हालत गंभीर: विजया रहाटकर

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल से मिलकर कहा कि महिलाओं और बच्चों की हालत बहुत चिंताजनक है। उन्होंने कहा, “हम पीड़ितों के साथ खड़े हैं और राज्य सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग करेंगे।” उन्होंने कहा कि सभी पीड़ित महिलाओं के बयान रिपोर्ट में शामिल किए जा रहे हैं और रिपोर्ट केंद्र सरकार और राज्य के अधिकारियों को दी जाएगी।

मुर्शिदाबाद में पिता-पुत्र की हत्या, 4 लोग गिरफ्तार

मुर्शिदाबाद में हिंसा के दौरान हरगोबिंदो दास (72) और उनके बेटे चंदन दास (40) की भीड़ ने उनके घर के सामने हत्या कर दी।
अब तक 4 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। मुख्य आरोपी जियाउल शेख को STF और पुलिस की टीम ने 19 अप्रैल को पकड़ा। पुलिस का कहना है कि उसने ही लोगों को उकसाया था।

 

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *