दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कैशियर को चाकू मारकर 36 लाख की लूट करने वाले छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने 28 नवंबर की शाम का है, जब मुकुंदपुर फ्लाइओवर के पास स्कूटी सवार कैशियर को नकद लेकर जाते समय बदमाशों ने घात लगा कर हमला किया था। आरोप है कि स्कूटी को धक्का देकर गिराया गया और फिर चाकू से उसके ऊपर वार किया गया। गिरोह ने 36 लाख रुपये से भरा बैग और स्कूटी दोनों छीनकर फरार हो गया था।
घटना की सूचना पाकर, उत्तर-पश्चिमी जिले की AATS, स्पेशल स्टाफ और जहांगीरपुरी थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने सीसीटीवी फुटेज और बाइक नंबर की मदद से खुफिया नेटवर्क खंगाला। इसके बाद नोएडा फेज-1 व अन्य जगहों से छह आरोपियों अमन, मनीष (उर्फ डॉन), प्रिंस (उर्फ आवारा), अरशद, मोहम्मद इरफान और नितेश को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने बरामद की गई संपत्तियों में शामिल हैं: स्कूटी, वह दो मोटरसाइकिलें जिन्हे वारदात में इस्तेमाल किया गया, 10.4 लाख रुपये नकद, एक कार, और दो आईफोन सभी लूटी गई रकम से खरीदे गए थे।
पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि यह डकैती पहले से प्लान की गई थी। एक आरोपी नितेश, जो ट्रांसपोर्ट कंपनी में चालक था, उसने पीड़ित की नकद ले जाने की आदत नोटिस की थी और बाकी साथियों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने कई दिन तक उसकी गतिविधियों पर पैनी नजर रखी और हो रही राशी के रूट को चिन्हित कर लूट की योजना बनाई।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि यह गिरोह पहले से हत्या, वाहन चोरी, आर्म्स एक्ट, और झपटमारी जैसे मामलों में लिप्त रहा है। फिलहाल शेष लूटी हुई धनराशि की बरामदगी के लिए पूछताछ जारी है।
इस कार्रवाई से एक बार फिर यह स्पष्ट हो गया है कि तकनीकी निगरानी, सीसीटीवी फुटेज और तेजी से छापेमारी द्वारा अपराधियों को नेस्तनाबूद किया जा सकता है — बशर्ते पुलिस और खुफिया तंत्र समय पर काम करें।

