छत्तीसगढ़ बिजली कंपनी की ओर से राज्यभर में करीब छह लाख से प्री पेड मीटर लगाए जा चुके हैं। केवल रायपुर में ही एक लाख से ज्यादा नए मीटर लग चुके हैं। कंपनी के अफसरों का दावा है कि नए साल में हर हाल में सभी घरों में नए प्री पेड मीटर लग जाएंगे। हालांकि कंपनी का यह दावा कागजी लग रहा है, क्योंकि स्मार्ट मिटी लगाने की प्रक्रिया में कंपनी सुस्ती दिखा रही है। रायपुर के अधिकांश वार्डों में अब तक अधिकारियों ने स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया का सर्वे भी नहीं किया है।
इसके साथ ही जिन लोगों पर बिजली बिल बकाया है उन्हें करीब 300 दिन का समय दिया जाएगा। वे इस दौरान किश्तों में अपनी बकाया रकम जमा कर सकते हैं। ताकि नया अकाउंट खोलने के समय पिछला कुछ भी बकाया न हो। लोग नए सिरे से रिचार्ज करवाकर उसका उपयोग कर सके।
शहर के लगभग सभी वार्डों के किसी ने किसी हिस्से में नए मीटर लगाने का काम शुरू हो गया है। अधिकांश जगहों पर अब मीटर दिखाई दे रहे हैं। नए मीटर देखकर लोगों में उत्सुक्ता भी बढ़ी है। लोग इस मीटर के बारे में सभी तरह की जानकारी इकट्टा कर रहे हैं। दरअसल मीटर लगाने से पहले बकाया रकम वसूल करना भी कंपनी के लिए बड़ा चैलेंज है। इस वजह से जहां भी मीटर लगाया जा रहा है उनसे कहा जा रहा है कि वे अपना बकाया क्लियर कर लें। अफसरों का कहना है कि तय समय के बाद भी बकाया बिल का भुगतान नहीं होता है तो फिर ऐसे लोगों के बिजली कनेक्शन काटने का काम किया जाएगा। इसलिए किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए लोगों को बकाया बिल का भुगतान करना होगा।
रायपुर संभाग के जिलों में टाटा लगा रहा मीटर
रायपुर संभाग के सभी जिले रायपुर, बलौदाबाजार-भाटापारा, गरियाबंद समेत सभी जगहों पर नए प्री पेड मीटर लगाने का काम टाटा कंपनी को मिला है। मीटर लगाने के लिए कंपनी ने बड़ी संख्या में अपने कर्मचारी फील्ड में उतारे हैं। कंपनी ने कर्मचारियों से कहा है कि दिसंबर में हर हाल में मीटर लगाने का काम पूरा हो जाना चाहिए। इसके लिए बड़ी संख्या में नए मीटर भी आ गए हैं। कुछ जगहों पर लोग इसका विरोध भी कर रहे हैं। लेकिन अफसरों की समझाइश के बाद मोहल्ले वाले मान जा रहे हैं। कंपनी के अफसर लोगों को बता रहे हैं कि नया मीटर लगवाना अनिवार्य है। इसलिए इससे इंकार नहीं किया जा सकता है।