मवेशियों से भरे वाहन को नाकेबंदी कर पकड़ा, 1 अंतरराज्यीय समेत 4 तस्कर गिरफ्तार

smuggler arrested

रायपुर। राजधानी पुलिस ने मवेशी तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने नाकेबंदी कर अवैध रूप से मवेशियों को परिवहन कर रहे वाहन को पकड़ा और 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक अंतरराज्यीय आरोपी भी शामिल है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 11 मवेशी और एक अशोक लीलैंड वाहन (CG 04 NP 9077) जब्त किया गया है। यह कार्रवाई माना थाना क्षेत्र में की गई।

19 फरवरी को पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग चारपहिया वाहन में मवेशियों को भरकर माना की ओर आ रहे हैं। इस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर टेमरी सिग्नल के पास नाकेबंदी की गई। पुलिस ने संदिग्ध वाहन को रोका और जांच की, तो वाहन के पीछे का डाला तिरपाल से ढका हुआ था। तिरपाल हटाने पर उसमें 11 मवेशी भरे हुए थे। जब पुलिस ने आरोपियों से मवेशियों के परिवहन से संबंधित वैध दस्तावेज मांगे, तो वे कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके और पुलिस को गुमराह करने लगे। इसके बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की। आरोपियों के खिलाफ माना थाना में पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के तहत मामला दर्ज किया गया है, साथ ही अन्य प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत भी कार्रवाई की गई है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम 

  1. विकास कुमार वर्मा (26) – कबीर आश्रम, सिमगा, बलौदाबाजार
  2. संतोष यादव (47) – यादव मोहल्ला, बागबाहरा, महासमुंद
  3. शेष नारायण यादव (32) – लालपुर, बागबाहरा, महासमुंद
  4. ख़ोरबहारा यादव (39) – तारबोर्ड, नवापाड़ा, ओडिशा
Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *