पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी इलाकों में बिगड़ेगा मौसम, दिल्ली-यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट

IMD Weather Update, Snowfall in Hills, Western Disturbance, Rain Alert India, Delhi Weather Today, UP Weather News, Bihar Weather Alert, Dense Fog Warning, Cold Wave in North India, Winter Weather Update, Rain Forecast January, North India Weather, Delhi NCR Fog, Snowfall Effect Plains,

दिल्ली। नए साल की शुरुआत के साथ ही देश के कई हिस्सों में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में भी दिखने लगा है। मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि 22 से 24 जनवरी के बीच उत्तर-पश्चिमी भारत के कई मैदानी इलाकों में बारिश हो सकती है, जिससे ठंड और बढ़ने की संभावना है। लोगों को अभी राहत मिलने के आसार नहीं हैं।

IMD के अनुसार, पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में इस सप्ताह लगातार दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होंगे। इसके कारण 23 जनवरी तक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और उत्तराखंड में भारी बारिश के साथ बर्फबारी होने की संभावना है। पहाड़ों पर बर्फ गिरने से तापमान में और गिरावट आएगी, जिसका सीधा असर उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में पड़ेगा।

हिमालय में मौसम के बदले मिजाज का असर दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार समेत कई राज्यों में देखने को मिलेगा। इन इलाकों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके साथ ही अगले 2–3 दिनों तक उत्तर-पश्चिमी भारत और बिहार में घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है, जिससे सुबह और रात के समय दृश्यता बेहद कम हो सकती है।

दिल्ली-एनसीआर में पहले से ही कड़ाके की ठंड के बीच कोहरे ने जनजीवन प्रभावित कर रखा है। कई इलाकों में विजिबिलिटी घटने से सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो रहा है। मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में राजधानी के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश भी हो सकती है, जिससे ठिठुरन और बढ़ेगी।

वहीं, पहाड़ों की ठंड का असर झारखंड तक पहुंचने लगा है। राज्य में तापमान तेजी से गिरा है और खासकर रात के समय ठंड का अहसास ज्यादा होगा। मौसम विभाग ने लोगों को ठंड और कोहरे को देखते हुए सतर्क रहने की सलाह दी है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *