पलोटी स्कूल में सोडियम ब्लास्ट, छात्रा झुलसी

सोडियम ब्लास्ट, बिलासपुर, सेंट विसेंट पलोटी स्कूल, बच्ची झुलसी, धमाका, टॉयलेट फ्लश,Sodium blast, Bilaspur, St. Vicente Paloti School, Girl burnt, Explosion, Toilet flush,

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित सेंट विसेंट पलोटी स्कूल में एक चौथी कक्षा की छात्रा सोडियम ब्लास्ट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गई। यह घटना स्कूल में चल रही परीक्षा के दौरान हुई।

गुरुवार को सुबह करीब सवा 10 बजे, क्लास 4 की स्टूडेंट बाथरूम गई और टॉयलेट का फ्लश दबाया। जैसे ही फ्लश दबाया, जोरदार धमाका हुआ। धमाका इतना शक्तिशाली था कि छात्रा बुरी तरह झुलस गई। धमाके की आवाज सुनकर स्कूल में अफरा-तफरी मच गई और टीचर तुरंत टॉयलेट की ओर दौड़े। वहां जाकर उन्होंने देखा कि छात्रा फर्श पर बुरी तरह झुलसी हुई पड़ी थी।

झुलसी हुई बच्ची को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्कूल प्रबंधन ने घटना की सूचना सिविल लाइन थाने को दी है। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस को मौके से एक सिल्वर पैकिंग का टुकड़ा मिला है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी ने लैब से सोडियम को एल्युमिनियम फॉयल में लपेटकर टॉयलेट में रखा था। फ्लश दबाने पर सोडियम ने पानी के संपर्क में आकर धमाका किया, जिसमें छात्रा झुलस गई। हादसे में बच्ची का पैर, पीठ और बाल झुलस गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *