बेंगलुरु। कर्नाटक के बेंगलुरु में 3 जनवरी को 34 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर शर्मिला डीके की हत्या का मामला सामने आया। पुलिस ने रविवार को आरोपी 18 वर्षीय पड़ोसी कर्नल कुरई को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात कबूल की। जानकारी के अनुसार, शर्मिला ने आरोपी के शारीरिक संबंध बनाने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था, जिसके चलते उसने युवती की हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार, 3 जनवरी की रात करीब 10:30 बजे राममूर्ति नगर के सुब्रमण्य लेआउट स्थित किराए के अपार्टमेंट में आग लगने की सूचना मिली थी। फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई, तब बेडरूम में शर्मिला का शव पाया गया। प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना बताई गई थी, लेकिन फॉरेंसिक जांच में मामला संदिग्ध पाया गया। आग उस कमरे में लगी थी, जो शर्मिला की फ्लैटमेट का था। फ्लैटमेट 14 नवंबर से असम गई हुई थी।
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने पूछताछ में बताया कि 3 जनवरी की रात लगभग 9 बजे वह स्लाइडिंग खिड़की के जरिए फ्लैट में घुसा। उसने शर्मिला से शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की, लेकिन शर्मिला ने विरोध किया और चिल्लाना शुरू किया। इसके बाद दोनों के बीच हाथापाई हुई। आरोपी ने शर्मिला का मुंह बंद किया, जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद आरोपी ने कमरे में आग लगा दी और शर्मिला का मोबाइल लेकर फरार हो गया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण दम घुटना बताया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 103(1) (हत्या), 64(2), 66 और 238 (सबूत नष्ट करना) के तहत केस दर्ज किया। मामले की आगे की जांच अभी जारी है।
शर्मिला डीके बेंगलुरु में एक आईटी कंपनी में काम करती थीं और उनकी हत्या ने इलाके में सनसनी मचा दी है। पुलिस ने आसपास के CCTV फुटेज और अन्य साक्ष्यों को भी जुटाना शुरू कर दिया है।

