दुर्ग में 38 पुलिसकर्मियों का एसपी ने किया तबादला, लगातार मिल रही थी शिकायतें

छत्तीसगढ़ के दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने 38 पुलिसकर्मियों का तबादला किया है। जिसमें 7 टीआई, 4 एसआई, 3 एएसआई, 8 हवलदार और 16 कॉन्स्टेबल शामिल हैं। इसमें दो इंस्पेक्टर को लाइन अटैच किया गया है। कई पुलिस वालों को नशा, जुआ और सट्टे पर कार्रवाई नहीं करने पर बदला गया है। दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने सभी थाना प्रभारी और उनके स्टाफ को निर्देश दिए थे कि, वो किसी प्रकार की गलत गतिविधियों में शामिल ना हों। नशा और जुआ सट्टा जैसी कोई भी चीज नहीं चलने दी जाए। लेकिन वैशाली नगर थाना क्षेत्र लगातार अवैध शराब बेचने और सट्टा चलने की जानकारी मिल रही थी।

ममता को अमलेश्वर भेजा गया

जब थाना प्रभारी ममता अली शर्मा ने इस पर ध्यान नहीं दिया, तो एसपी ने खुद टीम बनाकर कार्रवाई की थी। भास्कर ने इस खबर को प्रमुखता से उठाया था। इसके बाद एसपी ने उनका तबादला अमलेश्वर थाने कर दिया है। उनकी जगह दुर्ग थाने में पदस्थ SI अमित कुमार अंदानी को थाना प्रभारी बनाया गया है।

शिकायतों के हटाई गई वंदिता

इसके साथ ही स्मृति नगर चौरी प्रभारी वंदिता पानिकर को हटाकर डीएसबी का प्रभारी बनाया गया है। वंदिता के खिलाफ लगातार शिकायतें आ रहीं थी। उन्हीं की चौकी में उनके हेड कांस्टेबल को रिश्वत लेते एसबीसी ने गिरफ्तार किया था। चौकी का डेरा बस्ती के लोगों ने घेराव किया। बीजेपी के लोगों ने घेराव किया। इस तरह की लगातार शिकायतें आने के बाद उन्हें यहां हटाया गया। वंदिता को कुछ महीने पहले ही खुर्सीपार थाना प्रभारी के पद से हटाया गया था।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *