ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे चल रहे कांवड़ियों के एक समूह को कुचल दिया। इस हादसे में चार कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। कुछ घायलों की हालत गंभीर है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कंपू थानाक्षेत्र में हुआ हादसा
हादसा शीतला माता हाईवे के पास, कंपू थाना क्षेत्र में हुआ। सभी कांवड़िए भदावना से गंगा जल भरकर सिड़ाना गांव लौट रहे थे। कार का टायर फटने के बाद वह अनियंत्रित होकर कांवड़ियों से टकराई और खाई में गिर गई। मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ा। हादसे के वक्त कांवड़ियों की टोली में कुल 13 लोग थे; छह लोग घायल हुए हैं। कार चालक मौके से फरार है, पुलिस ने गाड़ी जब्त कर उसके मालिक की पहचान कर ली है और चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घटना के बाद आक्रोशित कांवड़ियों और उनके समर्थकों ने सड़क पर हंगामा किया, मौके पर पुलिस तैनात है।
चालक की तलाश जारी
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को नियंत्रण में लिया। घायलों का इलाज जेएएच अस्पताल में कराया जा रहा है। पुलिस घटना की जांच कर रही है और फरार चालक की तलाश जारी है। यह हादसा कांवड़ यात्रा के दौरान लापरवाह ड्राइविंग और सड़क सुरक्षा की गंभीरता को एक बार फिर उजागर करता है।