आंध्र प्रदेश में मिनी तिरुपति मंदिर में भगदड़, 10 की मौत: बिना अनुमति बनी निजी प्रॉपर्टी पर था मंदिर, भीड़ प्रबंधन में भारी लापरवाही

Stampede at Mini Tirupati temple in Andhra Pradesh, 10 dead.

श्रीकाकुलम। आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के कासीबुग्गा कस्बे में बने वेंकटेश्वर मंदिर में शनिवार सुबह भगदड़ मच गई। यह मंदिर प्रसिद्ध तिरुमला वेंकटेश्वर मंदिर की तर्ज पर बनाया गया है, इसलिए इसे ‘चिन्ना तिरुपति’ यानी मिनी तिरुपति कहा जाता है। भगदड़ में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। हादसा सुबह करीब 11:30 बजे हुआ जब हजारों लोग पहली मंजिल पर बने गर्भगृह की ओर चढ़ रहे थे।

चार महीने पहले खुले इस मंदिर में सामान्य दिनों में 1,500 से 2,000 श्रद्धालु आते हैं, लेकिन एकादशी और कार्तिक मास होने से करीब 25,000 लोग पहुंच गए। यह संख्या क्षमता से 10 गुना अधिक थी। मंदिर निजी भूमि पर हरिमुकुंद पांडा द्वारा बनाया गया था और न तो प्रशासन को इसकी जानकारी दी गई थी, न ही अनुमति ली गई थी।

मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि यदि आयोजन की जानकारी पुलिस को दी जाती, तो उचित प्रबंधन किया जा सकता था। जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं। एसपी महेश्वर रेड्डी ने बताया कि मंदिर प्रशासक हरिमुकुंद पांडा पर गैर-इरादतन हत्या (IPC 304) का मामला दर्ज किया गया है।

हादसे की प्रमुख वजहों में अधिक भीड़, निर्माणाधीन परिसर, वॉलंटियर्स की अनुपस्थिति, सीसीटीवी व लाउडस्पीकर की कमी और केवल एक गेट से प्रवेश-निकास शामिल हैं।

गौरतलब है कि इस साल आंध्र प्रदेश के मंदिरों में तीन बड़ी दुर्घटनाओं में अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है। जनवरी में हुई पिछली भगदड़ के बाद भीड़ नियंत्रण के उपायों पर चर्चा हुई थी, लेकिन अधिकांश योजनाएं केवल कागजों में ही रह गईं।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *