जशपुर। जशपुर जिले के शिक्षा विभाग में बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की गई है। युक्तियुक्तकरण (Rationalisation) प्रक्रिया में गंभीर लापरवाही और अनियमितताओं के चलते पत्थलगांव के प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) विनोद पैंकरा को पद से हटा दिया गया है। कलेक्टर रोहित व्यास ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए वेदानन्द आर्य को पत्थलगांव का नया BEO प्रभारी नियुक्त किया है। यह निर्णय शिक्षकों की तैनाती में गड़बड़ी, नियमों के उल्लंघन और भेदभावपूर्ण स्थानांतरण की शिकायतों के बाद लिया गया है।
सूत्रों के अनुसार, युक्तियुक्तकरण के तहत कई स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति में नियमों की अनदेखी की गई थी। इस प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी और अनुचित लाभ पहुंचाने जैसे आरोप सामने आए थे। कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विभागीय जवाबदेही तय करने की दिशा में यह सख्त कदम उठाया है।
पद से हटाए जाने के बाद विनोद पैंकरा को उनके मूल स्थान जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट), जशपुर—में व्याख्याता के पद पर भेज दिया गया है। यह प्रशासनिक फेरबदल शिक्षा विभाग में पारदर्शिता और अनुशासन कायम करने के प्रयासों का हिस्सा माना जा रहा है। इस कार्रवाई के बाद शिक्षा विभाग में खलबली मच गई है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में अन्य अधिकारियों पर भी कार्रवाई हो सकती है, जिससे भविष्य में ऐसी अनियमितताओं पर अंकुश लगाया जा सके।