साउथ एशियन यूनिवर्सिटी में छात्रा से दरिंदगी: FIR दर्ज, चार आरोपी फरार

Student raped at South Asian University: FIR registered, four accused absconding

दिल्ली। दिल्ली स्थित साउथ एशियन यूनिवर्सिटी (SAU) की 18 वर्षीय छात्रा के साथ हुई हैवानियत ने राजधानी को झकझोर दिया है। घटना 12 अक्टूबर की देर रात यूनिवर्सिटी कैंपस में हुई। पीड़िता ने आरोप लगाया कि चार युवकों ने उसे दबोच लिया, टी-शर्ट फाड़ दी और पैंट उतारने की कोशिश की। जब उसने विरोध किया तो एक आरोपी ने उसकी जांघ पर पैर रखकर सिर पर वार किया और आंखों में उंगली डाल दी। इसके बाद एक आरोपी ने जबरन उसका मुंह खोलकर अबॉर्शन पिल खिला दी।

पुलिस के मुताबिक, छात्रा बीटेक प्रथम वर्ष की है और 13 अक्टूबर की सुबह घायल अवस्था में परिसर में मिली थी। उसने शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद चारों आरोपी फरार हो गए। पीड़िता ने बताया कि कुछ दिन पहले आरोपी आर्यन यश नाम के व्यक्ति ने उसे ईमेल, व्हाट्सऐप और टेलीग्राम पर अश्लील व धमकी भरे संदेश भेजे थे। आरोप था कि उसने उसकी एडिट की हुई न्यूड तस्वीरें बनाकर धमकी दी कि अगर वह यूनिवर्सिटी गेट नंबर 3 पर नहीं आई तो फोटो वायरल कर देगा।

डर के कारण छात्रा हॉस्टल से बाहर आई, जहां चारों आरोपियों ने उसे पकड़ लिया। मौके पर एक गार्ड के पहुंचने पर वे भाग निकले। बाद में छात्रा के दोस्तों ने उसे हॉस्टल पहुंचाया। साउथ दिल्ली DCP अंकित चौहान ने बताया कि आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जांच तेज कर दी गई है। वहीं, यूनिवर्सिटी प्रशासन ने 10 दिनों में रिपोर्ट देने के लिए एक विशेष समिति बनाई है। घटना के विरोध में छात्रों ने प्रशासनिक भवन के बाहर आठ घंटे से अधिक समय तक प्रदर्शन किया और आरोपी छात्रों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *