ओडिशा आत्मदाह मामला: यौन उत्पीड़न से परेशान छात्रा की मौत, HOD और प्रिंसिपल गिरफ्तार

ओडिशा आत्मदाह मामला: यौन उत्पीड़न से परेशान छात्रा की मौत, HOD और प्रिंसिपल गिरफ्तार

भुवनेश्वर। ओडिशा के बालासोर जिले में फकीर मोहन ऑटोनॉमस कॉलेज की 20 वर्षीय छात्रा ने यौन उत्पीड़न से परेशान होकर कॉलेज परिसर में आत्मदाह कर लिया था। 95% झुलसी छात्रा को पहले जिला अस्पताल और फिर AIIMS भुवनेश्वर में भर्ती कराया गया था, जहां सोमवार देर रात 11:45 बजे उसकी मौत हो गई।

छात्रा कॉलेज के इंटीग्रेटेड BEd कोर्स की द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। 12 जुलाई को उसने HOD समीर कुमार साहू द्वारा सेक्शुअल हैरेसमेंट से परेशान होकर खुद पर केरोसीन डालकर आग लगा ली थी। आत्मदाह से पहले वह प्रिंसिपल दिलीप घोष से शिकायत करने गई थी, लेकिन उन्होंने उसे शिकायत वापस लेने को कहा।

घटना के बाद राज्य सरकार हरकत में आई। आरोपी HOD को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि प्रिंसिपल को निलंबन के बाद 14 जुलाई को गिरफ्तार किया गया। सरकार ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति बनाई है और SIT का गठन भी किया गया है।

इस घटना के बाद राज्यभर में आक्रोश फैल गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी AIIMS पहुंचकर झुलसी छात्रा से मुलाकात की थी और बेहतर इलाज का आश्वासन दिया था। मुख्यमंत्री मोहन माझी ने दोषियों को सख्त सजा देने की बात कही है। यह मामला राज्य में महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *