शेख हसीना को सत्ता से हटाने वाले छात्र आज लॉन्च करेंगे पार्टी

ढाका। बांग्लादेश में छात्रों ने एक नई राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान किया है। आज जातीय नागरिक पार्टी (National Citizens Party) की लॉन्चिंग होने वाली है। छात्र आंदोलन के प्रमुख नेता नाहिद इस्लाम ने मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार से इस्तीफा दे दिया है ताकि वे इस नई पार्टी का नेतृत्व कर सकें।

इस पार्टी को पाकिस्तान से भी सहायता मिल रही है।  पार्टी के गठन में बांग्लादेश सेना का भी समर्थन बताया जा रहा है, जिससे राजनीतिक माहौल और गर्मा गया है। इसके अलावा, जमात-ए-इस्लामी की छात्र शाखा छात्र शिविर से जुड़े कई पूर्व नेता भी इस पार्टी में शामिल हो रहे हैं, जिस कारण आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
पार्टी के चुनाव चिन्ह के रूप में मुट्ठी वाला हाथ, हाथी और बाघ प्रतीक प्रस्तावित किए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, पार्टी के पूर्व नेताओं का दबाव है कि वे महत्वपूर्ण पदों पर काबिज हों।

नए पदाधिकारियों की नियुक्ति

  • नाहिद इस्लाम पार्टी के संयोजक होंगे।
  • अख्तर हुसैन सदस्य सचिव होंगे।
  • सरजिस आलम मुख्य आयोजक (उत्तर) होंगे।
  • हसनत अब्दुल्ला मुख्य आयोजक (दक्षिण) होंगे।
  • नसीरुद्दीन पटवारी मुख्य समन्वयक होंगे।
  • हन्नान मसूद संयुक्त समन्वयक होंगे।

100 से ज्यादा सीट जीते का रखा लक्ष्य

जातीय नागरिक पार्टी का लक्ष्य बांग्लादेश की संसद में 100 से ज्यादा सीटें जीतने का है। अगर इस पार्टी को अच्छा समर्थन मिलता है, तो यह गठबंधन सरकार का हिस्सा बन सकती है। यह नया राजनीतिक कदम बांग्लादेश के भविष्य को प्रभावित कर सकता है, और इसके समर्थन से देश की राजनीति में बड़ा बदलाव आ सकता है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *